रांची : हरमू मुक्ति धाम रोड में किराये पर रहने वाले एमआर अाकाशदीप (30 वर्ष) ने रविवार की शाम 5:30 बजे फांसी लगा ली़ सूचना मिलने पर उसके ससुराल से एक महिला पहुंची और आकाशदीप को ऑटो से रिम्स ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ आकाशदीप बिहार के गया के मानपुर थाना क्षेत्र के श्यामनगर का निवासी था़
उसकी ससुराल डोरंडा में है़ किसी कारण से पति-पत्नी एक साल से अलग रह रहे थे़ सूचना मिलने पर आकाशदीप के ससुर अंजनी कुमार भी रिम्स पहुंचे़ गया से रांची के लिए आकाशदीप के परिजन निकल पड़े है़ं उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा़ घटना की पुष्टि अरगोड़ा थाना पुलिस ने की है़