profilePicture

रांची : पदाधिकारी ईमानदारी से काम करें : सीपी सिंह

रांची : केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर रविवार को भाजपा रांची महानगर व ग्रामीण की ओर से आरटीसी बीएड कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 11 जून तक सरकार के चार वर्षों की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने के लिए कार्यक्रम तय किये गये. कार्यकर्ताओं से विशेष संपर्क अभियान, योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 4:35 AM
रांची : केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर रविवार को भाजपा रांची महानगर व ग्रामीण की ओर से आरटीसी बीएड कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान 11 जून तक सरकार के चार वर्षों की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने के लिए कार्यक्रम तय किये गये. कार्यकर्ताओं से विशेष संपर्क अभियान, योजनाओं के लाभार्थी सम्मेलन, पत्रकार वार्ता, बुद्धिजीवी सम्मेलन, ग्राम सभा, स्वच्छता अभियान, बाइक रैली व बूथ संपर्क अभियान के माध्यम से लोगों से जुड़ने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पदाधिकारी ईमानदारी से काम करें, नहीं तो साइड हो जायें. आस्तीन का सांप बहुत खराब होता है.
उन्होंने कहा कि सारा विपक्ष कब्र से बाहर निकल कर एक हो गया है. ऐसे में ईमानदार पदाधिकारी की आवश्यकता है.करोड़ों रुपये विकास कार्यों के लिए दिये जा रहे हैं. इसमें 95 प्रतिशत राशि खर्च भी हो रही है. फसल लगायें हम और काटे कोई और, ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा में जात-पात की राजनीति नहीं होती है. मान, सम्मान व स्वाभिमान के साथ खड़े रहें.
सांसद राम टहल चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार वर्ष में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू किया. इन सारी योजनाओं को कार्यकर्ता बूथ स्तर तक ले जाकर जनता के बीच रखें. उन्होंने कहा कि संसद व विधायक जिला स्तर से लेकर मंडल व बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ बैठक करें.
साथ ही जनता की समस्याओं का समाधान करें. कार्यक्रम को विधायक राम कुमार पाहन, डॉ जीतू चरण राम, गंगोत्री कुजूर, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश,महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा व ग्रामीण जिला अध्यक्ष रणधीर चौधरी ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version