रांची : एचइसी के विस्थापितों की धमकी अपनी जमीन पर कब्जा करेंगे

रांची : जन कल्याण समिति की बैठक रविवार को मनीष ओड़ेया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एचइसी द्वारा विस्थापितों की जमीन राज्य सरकार को देने का विरोध किया गया. समिति के सचिव मुख्तार अंसारी ने कहा कि अगर प्रबंधन विस्थापितों की सरप्लस जमीन वापस नहीं करती है, तो विस्थापित अपनी जमीन पर जल्द कब्जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 4:40 AM
रांची : जन कल्याण समिति की बैठक रविवार को मनीष ओड़ेया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एचइसी द्वारा विस्थापितों की जमीन राज्य सरकार को देने का विरोध किया गया. समिति के सचिव मुख्तार अंसारी ने कहा कि अगर प्रबंधन विस्थापितों की सरप्लस जमीन वापस नहीं करती है, तो विस्थापित अपनी जमीन पर जल्द कब्जा करेंगे व उग्र विरोध करेंगे.
उन्होंने प्रबंधन से वरीयता के आधार पर एचइसी में नौकरी देने की भी मांग की. बैठक में निर्णय लिया गया कि विस्थापित गांवों में विस्थापित सेना का गठन करेंगे. जिसमें युवाओं को रखा जायेगा. बैठक में रवि तांबा, मो. आजाद, दिनेश तिर्की, विजय कच्छप, नदीप उरांव, सईद आलम, रमजान, रितेश उरांव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.