रांची : शहर में तालाब होना बहुत जरूरी है. तालाब जल के प्राकृतिक स्रोत होते हैं, इससे भूगर्भ जल स्रोत भी कायम रहता है. यह बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को वार्ड नंबर-4 स्थित तेतर टोली तालाब के उदघाटन के दौरान कही. इस अवसर पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, वार्ड चार की पार्षद हुस्ना आरा उपस्थित थे.
मंत्री ने कहा कि अब हम शहर में वैसे तालाब खोज रहे हैं, जिनका सौंदर्यीकरण किये जाने की जरूरत है. श्री सिंह ने कहा कि किसी तरह की दुर्घटना न हो, इसके लिए तालाब में सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किये जायें.
मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद हुस्ना आरा ने कहा कि यह तालाब इस क्षेत्र के लोगों के लिए एक सौगात है. तालाब के होने से आसपास के मोहल्ले में जलस्तर बना हुआ रहेगा.
1.06 करोड़ की लागत से हुआ है सौंदर्यीकरण : नगर निगम द्वारा इस तालाब का सौंदर्यीकरण 1.06 करोड़ की लागत से किया है. इस राशि से तालाब का गहरीकरण किया गया. इसके अलावा चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण और ग्रिल लगाया गया है. वहीं, तालाब के चारों ओर सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण किया गया है.