सिल्ली विधानसभा उपचुनाव आज, डाले जायेंगे वोट, 117 संवेदनशील और 104 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित
कंट्रोल रूम को मिलेगा 28 केंद्रों की मतदान प्रक्रिया का लाइव वीडियो सिल्ली के 28 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग भी होगी. यानी इन केंद्रों से मतदान प्रक्रिया का लाइव वीडियो सिल्ली मुख्यालय में निगरानी के लिए बने कंट्रोल रूम को भेजा जायेगा. जबकि, सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 57 है. वहीं, 117 संवेदनशील और 104 […]
कंट्रोल रूम को मिलेगा 28 केंद्रों की मतदान प्रक्रिया का लाइव वीडियो
सिल्ली के 28 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग भी होगी. यानी इन केंद्रों से मतदान प्रक्रिया का लाइव वीडियो सिल्ली मुख्यालय में निगरानी के लिए बने कंट्रोल रूम को भेजा जायेगा. जबकि, सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 57 है. वहीं, 117 संवेदनशील और 104 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किये गये हैं. इसके अलावा आठ आदर्श मतदान केंद्र भी होंगे. जहां मतदाताओं के लिये सारी सुविधाएं होंगी. यह जानकारी रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने रविवार को दी.
रांची : रांची के उपायुक्त राह महिमापत रे रविवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में पत्रकारों से सिल्ली विधानसभा उपचुनाव के संबंध में बातचीत कर रहे थे.
उनके साथ एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और राजस्थान से आये इंदर सिंह रावत मौजूद थे. उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सिल्ली पॉलिटेक्निक में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा. कंट्रोल रूम में चार मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रेसवार्ता में मौजूद एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर संवेदनशीलता का आकलन कर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चुनाव में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. बम डिस्पोजल टीम भी रखी जायेगी. सिल्ली विधानसभा के तहत आनेवाले चार प्रखंडों में चॉपर के लिए हेलीपैड भी बनाया जायेगा. ताकि, आपातकालीन स्थिति में कोई परेशानी न हो.
पहली बार वोट देने वाले युवा को मिलेगा प्रमाण पत्र : उपायुक्त ने बताया कि सिल्ली विधानसभा के सभी चार प्रखंडों में दो-दो आदर्श मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. नगर-निगम चुनाव की तर्ज पर बूथ के पहले महिला व पुरुष वोटर को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. वहीं, वैसे मॉडल केंद्र पर वैसे युवा जो पहली बार मतदान का प्रयोग करेंगे, उनको भी प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा.
प्रशासन ने बनाये छह कंट्रोल रूम
मतदान के दौरान सिल्ली के आमलोगों के किसी भी समस्या को सुनने व समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा छह कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. छह कंट्रोल रूम में चार प्रखंडों में, एक निर्वाचन कार्यालय में व एक एडीएम कार्यालय रांची में बनाया गया है.
आमलोगों के लिए इन सभी छह कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी कर दिया गया है. इनमें जिला निर्वाचन शाखा के लिए 0651-2214002, अनगड़ा प्रखंड के लिए 8992901838, सोनाहातू प्रखंड के लिए 9693512796, राहे प्रखंड के लिए 8210872851, सिल्ली प्रखंड के लिए 7050908011 के अलावा विधि-व्यवस्था शाखा द्वारा एक टोलफ्री नंबर जारी किया गया है, जो 18003457023 है
सिल्ली विधानसभा उप चुनाव एक नजर में
कुल मतदाता 194283
पुरुष मतदाता 99045
महिला मतदाता 95236
एक अन्य 01
सर्विस वोटरों की संख्या 215
कुल मतदान केंद्र 278
भवनों की संख्या 206
मतदान कर्मी 1390
सुरक्षित मतदान कर्मी 350
मतदान कर्मी 1740
बैलेट यूनिट 432
कंट्रोल यूनिट 382
वीवीपैट 360
किस प्रखंड में कितने मतदान केंद्र
अनगड़ा 31
सिल्ली 111
राहे 55
सोनाहातू 81
पारा मिलिट्री फोर्स सहित चार हजार जवानों की तैनाती
रांची : सिल्ली विधानसभा उप चुनाव को लेकर रविवार को चार हजार जवानों की तैनाती की गयी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार तैनात किये गये चार हजार जवानों में 1200 जवान पारा मिलिट्री फोर्स के हैं.
इसके अलावा 2140 जवान दूसरे जिले से मंगाये गये हैं. बाकी जवान रांची जिला पुलिस बल से तैनात किये गये हैं. विधानसभा क्षेत्र में 79 भवन अतिसंवेदनशील हैं. इसलिए इन भवनों के बूथों पर सिर्फ पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मतदान से पहले थानेदार को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने इलाके में सुबह से गश्ती पर रहेंगे़ विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए विशेष रूप से ग्रामीण एसपी, सिल्ली डीएसपी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जवानों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे मतदान समाप्ति के बाद भी कुछ देर तक बूथ पर रहेंगे. ड्यूटी स्थल पर नहीं पाये जाने पर जवानों पर कार्रवाई होगी.
सुबह चार बजे से रात 12 बजे तक बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश बंद : सिल्ली उप चुनाव को लेकर सुगम यातायात व्यवस्था के लिए शहर में 28 मई को बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह चार बजे से रात 12 बजे तक बंद रहेगा़
ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने सभी यातायात थाना प्रभारी को अपने क्षेत्रों में बड़े वाहनों पर नजर रखने का निर्देश दिया है़ शाम में चुनाव समाप्त होने के बाद जाम की संभावना को देखते हुए गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी को पूरे क्षेत्र पर नजर रखने काे कहा गया है़