सिल्ली व गोमिया में उपचुनाव आज, 31 मई को होगी मतगणना
रांची : सिल्ली व गोमिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर 28 मई को मतदान होगा. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम तीन बजे तक चलेगा. कई मतदान कर्मी पहली बार वीवीपैट मशीन से चुनाव करायेंगे. मतदान कर्मियों को इवीएम मशीन का प्रशिक्षण दिया […]
रांची : सिल्ली व गोमिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर 28 मई को मतदान होगा. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम तीन बजे तक चलेगा. कई मतदान कर्मी पहली बार वीवीपैट मशीन से चुनाव करायेंगे. मतदान कर्मियों को इवीएम मशीन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कुल 194283 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष 99045 व महिला मतदाताओं की संख्या 95236 शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : जो सिल्ली के वोटर नहीं, वह इलाका छोड़ दें : डीसी
सिल्ली में आजसू के सुदेश महतो, झामुमो की सीमा देवी समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. गोमिया उपचुनाव में भाजपा के माधवलाल सिंह, आजसू के लंबोदर महतो, झामुमो की बबिता महतो समेत कुल 13 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. इनकी किस्मत का फैसला 2 लाख 68 हजार 320 मतदाता तय करेंगें. यहां पर कुल 341 बूथों पर मतदान होगा. गोमिया प्रखंड में चार मॉडल बूथ हैं. गोमिया प्रखंड के लिए तीन मॉनिटरिंग प्वाइंट बनाये गये हैं. गोमिया प्रखंड मुख्यालय, ललपनिया व बड़की चिदरी. यहां संबंधित पदाधिकारी मतदान की पल-पल की रिपोर्ट लेंगे. गोमिया में बूथों की सुरक्षा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है.
यहां पर कुल 16 कलस्टर बनाये गये हैं. इनमें से 11 कलस्टर सिर्फ गोमिया प्रखंड में है. झुमरा पहाड़ में हेलीकॉप्टर से पॉलिंग पार्टियां पहुंच चुकी है. निर्वाचन कार्य में सात सुपर जोनल पदाधिकारी, 34 सेक्टर पदाधिकारी, 53 माइक्रोऑब्जर्बर एवं 1875 मतदान कर्मी लगाये गये हैं. दोनों उप चुनाव की मतगणना 31 मई को होगी.