Loading election data...

अगले दो दिन तक पूर्वी भारत का कैसा रहेगा मौसम, जानें रांची, पटना, कोलकाता व बनारस का हाल

रांची : रविवारशाम की बारिश और तेज हवा ने मौसम का मिजाज बदला है. रांची मे कल जगह-जगह बारिश हुई थी, जिसके कारण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिलीहै. आज भी रांची में बादल छाए हुए हैं. अगर पूर्वी भारत के मौसम की बात की जाए तो कुछ राज्यों में बारिश के आसार हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 3:25 PM

रांची : रविवारशाम की बारिश और तेज हवा ने मौसम का मिजाज बदला है. रांची मे कल जगह-जगह बारिश हुई थी, जिसके कारण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिलीहै. आज भी रांची में बादल छाए हुए हैं. अगर पूर्वी भारत के मौसम की बात की जाए तो कुछ राज्यों में बारिश के आसार हैं. साथ ही तापमान में गिरावट के कारन गर्मी से राहत मिलने की भी उम्मीद है.

याहू वेदर के अनुसार, रांची मेसोमवार कोअधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतमतापमान 25.6 डिग्रीरहनेके आसारहैं. साथ बारिश होने की 35 प्रतिशत संभावना है.

वहीं, बुधवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्रीरहनेकी संभावना है. साथ ही गरज के साथ बारिश होने की 30 प्रतिशत संभावना है. इसके साथ ही दो दिनों तक रांची वासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

इसके अलावाकोलकातामें हल्के बादलछायेरहेंगे. कोलकाता में अधिकतम तापमान 33.9 और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं, बुधवार को अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम 26.7डिग्री रहने का अनुमान है. कोलकाता में बादल रहने व उनक गरजने का भी अनुमान है.

पटना का मौसममंगलवारको साफ रहेगा. इसके साथ हीइसदिन का अधिकतम तापमान 37.2 और न्यूततम 27.8 डिग्री रहने का अनुमान है. बुधवार को भी आसमान साफ रहेगा, बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 37.8 और न्यूमतम 26.7 डिग्री रहने का अनुमान है.

वहीं,वाराणसी कामंगलवारका तापमान 40.0 और न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री रहने की उम्मीद है. इसके साथ थोडी गर्मी का असर रहेगा. वहीं, बुधवार को तापमान में थोड़ी गिरावट की उम्मीद है. बुधवार कोवाराणसी का अधिकतम तापमान 38.9 और न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री रहने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version