सिल्ली में 75.5, गोमिया में 62 प्रतिशत पड़े वोट 31 को होगी मतगणना
रांची : सिल्ली और गोमिया विधानसभा का उपचुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सिल्ली में 75.5 प्रतिशत और गोमिया में कुल 62 फीसदी वोट मत पड़े. सोमवार की देर शाम इवीएम को स्ट्रांग रूम में रख कर सील कर दिया गया है. 31 मई को मतगणना होगी. दोनों विधानसभा क्षेत्रों के नक्सल प्रभावित गांवों में […]
रांची : सिल्ली और गोमिया विधानसभा का उपचुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सिल्ली में 75.5 प्रतिशत और गोमिया में कुल 62 फीसदी वोट मत पड़े. सोमवार की देर शाम इवीएम को स्ट्रांग रूम में रख कर सील कर दिया गया है. 31 मई को मतगणना होगी. दोनों विधानसभा क्षेत्रों के नक्सल प्रभावित गांवों में भी वोटरों ने मतदान किया. नक्सल प्रभावित झुमरा से लेकर अनगड़ा प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने मतदान किया. बूथों पर सुबह छह बजे से ही मतदाता लाइन में खड़े हो गये थे.
वीवीपैट मशीन खराब होने की वजह से कई बूथों पर देर से मतदान शुरू होने की शिकायत की गयी. प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद मतदान कराया गया.
ऐसे बूथों पर तीन बजे के बाद भी मतदान जारी था. मतदान के दौरान सुरक्षा की पूरी व्यवस्था थी. इसके अलावा एंटी लैंड माइंस व राइट कंट्रोल टीम समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात दिखे. चुनाव आयोग के अधिकारी और उपायुक्त व डीआइजी मतदान के दौरान पूरी तरह सक्रिय रहे.