जनगणना में सरना की जगह हिंदू लिखना गलत

सामलौंग में सरना प्रार्थना सभा सह प्रवचन कार्यक्रम संपन्न, बोले संतोष तिर्की रांची : सामलौंग सरना समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय सरना प्रार्थना सभा सह प्रवचन कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ़ इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संतोष तिर्की ने कहा कि जनगणना के समय सरना धर्म की जगह हिंदू लिखने का षड्यंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:52 AM
सामलौंग में सरना प्रार्थना सभा सह प्रवचन कार्यक्रम संपन्न, बोले संतोष तिर्की
रांची : सामलौंग सरना समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय सरना प्रार्थना सभा सह प्रवचन कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ़ इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संतोष तिर्की ने कहा कि जनगणना के समय सरना धर्म की जगह हिंदू लिखने का षड्यंत्र किया जा रहा है़
हम प्रकृति पूजक हैं, मूर्ति पूजक नही़ं बिशुनपुर गुमला से आये सरना धर्म के अगुवा बाबा संजय उरांव ने कहा कि आदिवासी समाज अपनी सामाजिक व धार्मिक विरासत को भूल कर भौतिक सुख सुविधाओं की ओर उन्मुख हो रहा है़ हमें पर्यावरण को बचाना है, क्योंकि प्रकृति बचेगी, तभी आदिवासी भी बचेगा़
इससे पूर्व समलौंग के पाहन संजय भुटकुंवर व महावीर भुटकुंवर ने मुंडागढ़ा अखड़ा में झंडा बदली का कार्यक्रम किया़ विभिन्न क्षेत्र से आयी भजन मंडलियों ने भजन प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष चंपा कुजूर, संदीप तिर्की, गोपी कच्छप, अजीत भुटकुंवर, सत्यजीत पातर, अमरनाथ मुंडा, विनीता भुटकुंवर, सुधा भुटकुंवर सहित नामकुम, जोरार, सिदरौल, रामपुर, खरसीदाग, कुटियातू, नेवरी के पाहन व ग्रामीण मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version