कांके : हमले में जमीन व्यवसायी सहित दो घायल

हमलावरों ने कार को भी किया क्षतिग्रस्त नगड़ी गांव की घटना कांके : थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव में अपनी जमीन पर सड़क का निर्माण करा रहे जमीन व्यवसायी अरसंडे निवासी विक्की जायसवाल व होचर निवासी हाजी अलाउद्दीन को कुदाल व टांगी के बट से मार कर घायल कर दिया गया. घटना सोमवार की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:54 AM
हमलावरों ने कार को भी किया क्षतिग्रस्त नगड़ी गांव की घटना
कांके : थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव में अपनी जमीन पर सड़क का निर्माण करा रहे जमीन व्यवसायी अरसंडे निवासी विक्की जायसवाल व होचर निवासी हाजी अलाउद्दीन को कुदाल व टांगी के बट से मार कर घायल कर दिया गया.
घटना सोमवार की है. हमले में विक्की जायसवाल (43 वर्ष) का सिर फट गया है. सिर में चार टांके लगे हैं. चेहरे व कंधा में भी चोट आयी है. वहीं अलाउद्दीन (45 वर्ष) का बायां हाथ टूट गया है. इनके पीठ में चोट आयी है.
हमलावरों ने विक्की जायसवाल की कार (जेएच01सीइ-8340) को क्षतिग्रस्त कर दिया. घायलों ने अपना इलाज कांके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व रिम्स में कराया. घटना के संबंध में सिटी लिविंग कंस्ट्रक्शन प्रालि. के निदेशक सह व्यवसायी विक्की जायसवाल ने बताया कि नगड़ी गांव के कुछ लोग एक सप्ताह से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहे थे.
रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में पूछे जाने पर कांके थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि मारपीट की घटना हुई है. लेकिन इस संबंध में किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन आने पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version