लोहा सिंह मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे, फंस रहे वाहन
रांची : सिवरेज-ड्रेनेज योजना के काम करनेवालों का कारनामा वार्ड नंबर 33 के आइटीअाइ बस स्टैंड के पीछे देखने को मिल रहा है. यहां लोहा सिंह मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. जहां-जहां सिवरेज-ड्रेनेज के लिए पाइप लाइन व टैंक लगाया गया है, वहां सड़क धंस रही है. सोमवार की सुबह नौ बजे लोहा […]
रांची : सिवरेज-ड्रेनेज योजना के काम करनेवालों का कारनामा वार्ड नंबर 33 के आइटीअाइ बस स्टैंड के पीछे देखने को मिल रहा है. यहां लोहा सिंह मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं.
जहां-जहां सिवरेज-ड्रेनेज के लिए पाइप लाइन व टैंक लगाया गया है, वहां सड़क धंस रही है. सोमवार की सुबह नौ बजे लोहा सिंह मुख्य मार्ग में ईट से लदा एक ट्रैक्टर चलते हुए अचानक गड्ढा में घुस गया, जिससे उसमें सवार लोगों को मामूली चोटें भी आयी.
कई घंटों के प्रयास के बाद ट्रैक्टर को वहां से निकाला जा सका. इसी मार्ग पर सुबह आठ बजे एक बाइक का चक्का भी गड्ढा में घुस गया. जिससे उसे काफी चोट आयी. स्थिति है कि इस मार्ग पर चलने में लोग डर रहे हैं. लोगों ने बताया कि चार माह पहले गड्ढा खोदा गया था, जिसे आज तक नहीं बनाया गया है.