चुटिया रेलवे कॉलोनी में टीटीइ के घर चोरी
26 हजार रुपये नगद, मंगलसूत्र सहित ढाई लाख के गहने ले गये चोर रांची : चुटिया थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित नोर्थ रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर नंबर-टी/33 निवासी टीटीइ धर्मवीर कुमार के घर में दिनदहाड़े चोरी कर ली गयी. चोरों ने घटना को सोमवार को दिन के 11 से एक बजे […]
26 हजार रुपये नगद, मंगलसूत्र सहित ढाई लाख के गहने ले गये चोर
रांची : चुटिया थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित नोर्थ रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर नंबर-टी/33 निवासी टीटीइ धर्मवीर कुमार के घर में दिनदहाड़े चोरी कर ली गयी. चोरों ने घटना को सोमवार को दिन के 11 से एक बजे के बीच अंजाम दिया. चोर घर से 26 हजार रुपये नगद, मंगलसूत्र सहित ढाई लाख के गहने ले गये.
इस संबंध में टीटीइ ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पड़ोसियों ने कहा कि बगल में ही चुटिया थाना है, लेकिन घटना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबारेटरी के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुला कर जांच करायी.
जानकारी के मुताबिक धर्मवीर कुमार सुबह ड्यूटी के लिए निकल गये थे. उनकी पत्नी और बच्चे मुहल्ले की महिलाओं के साथ पूजा करने जगन्नाथपुर मंदिर दिन के 11़ 15 बजे निकली थी़ उन्होंने बाहर का गेट बंद कर दिया था.
चोर पीछे का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे और आलमारी तोड़ कर उसमेें रखे मंगलसूत्र, सोने की चेन, तीन अंगुठी और अन्य गहने ले गये. जब टीटीइ की पत्नी दिन के एक बजे घर लौटी और घर के अंदर गयी, तो देखा कि अलमारी खुला है और सारा सामान बिखरे हुए हैं. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पति धर्मवीर कुमार को दी.
कॉलोनीवासियों में दहशत
धर्मवीर कुमार के घर के बगल में रेलवे की पीआरओ कलावंती भी रहती है. दो साल पहले उनके घर में भी चोरों ने हाथ साफ किया था. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि एक महीना पहले भी कॉलोनी में चाेरी हुई थी. इस प्रकार की घटना लगातार होने से लोनीवासियों में दहशत है़ कॉलोनी वासियों का कहना है कि पुलिस को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.