व्यवसायी से पुलिसवाले बन कर ठग लिये 1.07 लाख रुपये

गुमला के डुमरी से ईद बाजार के लिए सामान खरीदने रांची आये थे व्यवसायी मो शाहिद ठगी के बाद बदहवाश दौड़ने लगे व्यवसायी, पूछताछ के बाद लोगों को हुई घटना की जानकारी रांची : अपर बाजार के महावीर चौक पर हनुमान मंदिर के समीप सोमवार को दिन के 9.45 बजे गुमला के डुमरी के व्यवसायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:57 AM
गुमला के डुमरी से ईद बाजार के लिए सामान खरीदने रांची आये थे व्यवसायी मो शाहिद
ठगी के बाद बदहवाश दौड़ने लगे व्यवसायी, पूछताछ के बाद लोगों को हुई घटना की जानकारी
रांची : अपर बाजार के महावीर चौक पर हनुमान मंदिर के समीप सोमवार को दिन के 9.45 बजे गुमला के डुमरी के व्यवसायी मो शाहिद से एक लाख सात हजार रुपये की ठगी कर ली गयी.
ठगी एक बाइक पर आये दो अपराधियों ने पुलिस बन कर की़ रुपये की ठगी होने के बाद व्यवसायी बदहवाश इधर-उधर दौड़ने लगे. इधर, घटनास्थल से थोड़ी दूर पर खड़ी पेट्रोलिंग जीप में तैनात पुलिसकर्मियों को महावीर चौक के व्यवसायियों ने घटना की जानकारी दी.
तब पुलिसवालों ने मो शाहिद को थाना चलने को कहा. इस पर मो शाहिद ने कहा कि वह अपने महाजन के साथ थाना आयेगा. लोगों का कहना है कि पुलिस वालों ने व्यवसायी को इतना डरा दिया कि वह थाना नहीं गया. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है़ मालूम हो कि घटनास्थल से थोड़ी दूर पर ही काेतवाली टीओपी भी है़
व्यवसायी को एक अपराधी ने बातों में फंसाये रखा, तो दूसरे ने बैग से निकाल लिये रुपये
गुमला के डुमरी के व्यवसायी मो शाहिद ईद बाजार के लिए सामान खरीदने रांची आये थे. जब वह महावीर चौक के पास पहुंचे, तो कुर्ता-पाजामा पहने दो अपराधी उनके पास आये और उन्हें रोका. मो शाहिद से उन लोगों ने कहा कि हम लोग पुलिस वाले है़ं, इस बैग में क्या है. मो शाहिद ने बताया कि बैग में थैला और बोरा है.
दोनों अपराधियों ने कहा कि रुपये कहां है, उसे बैग में रखो. इतने में मो शाहिद ने दस-दस की दो गड्डी पॉकेट से निकाल कर बैग में रख दिया. दोनों अपराधियों ने फिर कहा कि और जो भी पैसा है, उसे भी बैग में रखो. व्यवसायी दोबारा दो हजार की गड्डी दूसरे पॉकेट से निकाल कर बैग में रखने लगा, तो अपराधियों ने कहा कि हमें चेक करने दो.
चेक करने के बहाने एक अपराधी ने बैग में हाथ डाल दिया और दूसरे अपराधी ने मो शाहिद को बातों में फंसाये रखा. इस दौरान दोनों उनसे कुल एक लाख सात हजार रुपये लेकर चंपत हो गये. बाद में व्यवसायी मो शाहिद ने बैग चेक किया, तो उसमें रखा रुपये गायब पाया.
इसके बाद वह पागलों की तरह इधर-उधर दौड़ने लगा. लोगों ने उससे पूछताछ की, तो पता चला कि उससे ठगी कर ली गयी है. तत्काल ही वहां मौजूद व्यवसािययों ने घटना की जानकारी पेट्रोलिंग जीप में तैनात पुलिसवालों को दी़
पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद मो शाहिद को थाना चलने को कहा़ लेकिन व्यवसायी थाने जाने को तैयार नहीं हुए़. उन्होंने महाजन के साथ थाना चलने की बात कही. लोगों का कहना है पुलिस की पूछताछ से वे काफी डर गये थे, इसलिए अकेले थाना नहीं गये.
इधर, महावीर चौक पर जिस जगह घटना घटी, वहां के व्यवसायी दिलीप कुमार साहू व संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि यदि मो शाहिद थोड़ा भी शोर मचाते, तो अपराधियों का वहां से निकलना मुश्किल था. बाद में कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन करने महावीर चौक पहुंची और व्यवसायियों से घटना के संबंध में जानकारी ली़

Next Article

Exit mobile version