एसीपी व एमएसीपी का लाभ देने की मांग

रांची : रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय से सोमवार को मुख्यालय के कर्मचारियों ने मुलाकात की और उन्हें समस्याएं बतायीं. कर्मचारी नेता सह सिंडिकेट सदस्य अर्जुन राम ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति मामले में शैक्षणिक अर्हता समाप्त किया जाये, ताकि सेवा में रहते हुए मृत कर्मचारियों के परिजनों को न्याय मिल सके. कुलपति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:59 AM
रांची : रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय से सोमवार को मुख्यालय के कर्मचारियों ने मुलाकात की और उन्हें समस्याएं बतायीं. कर्मचारी नेता सह सिंडिकेट सदस्य अर्जुन राम ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति मामले में शैक्षणिक अर्हता समाप्त किया जाये, ताकि सेवा में रहते हुए मृत कर्मचारियों के परिजनों को न्याय मिल सके.
कुलपति ने कहा कि सरकार के आदेश के बिना मैं निर्धारित शैक्षणिक अर्हता को समाप्त नहीं कर सकता हूं, क्योंकि सरकार ने शैक्षणिक अर्हता निर्धारित की है. कर्मचारियों ने एसीपी और एमएसीपी का लाभ देने की मांग भी की. इस पर उन्होंने कहा कि आंतरिक स्रोत बढ़ाने के लिए आरयू प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि 25 प्रतिशत कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जा रहा है.
इस पर कुलपति ने कहा कि 100 प्रतिशत कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जायेगा. इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा. प्रतिनिधिमंडल में अब्दुल बारी, बुद्धदेव उरांव, मनोज महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version