पारा शिक्षकों के समायोजन के मुद्दे पर उच्च स्तरीय समिति की बैठक एक को
रांची : प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत लगभग 70,000 पारा शिक्षकों के समायोजन के मुद्दे पर राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक एक जून को होगी. बैठक कार्मिक विभाग में कार्मिक के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होगी. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों झारखंड पारा शिक्षक महासंघ ने शिक्षक […]
रांची : प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत लगभग 70,000 पारा शिक्षकों के समायोजन के मुद्दे पर राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक एक जून को होगी. बैठक कार्मिक विभाग में कार्मिक के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होगी.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों झारखंड पारा शिक्षक महासंघ ने शिक्षक पद पर समायोजन को लेकर आंदोलन किया था. मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने आंदोलनकारियों के साथ वार्ता की थी. सहमति के बाद महासंघ की मांगों पर विचार करने के लिए उच्चस्तरीय समिति बनायी गयी थी.