प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने उर्दू शिक्षकों के वेतन मद में “23.20 करोड़ आवंटित किये

रांची : प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में योजना मद में कार्यरत उर्दू शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 23 करोड़ 20 लाख 54 हजार 600 रुपये का आवंटन किया है. रांची जिले को तीन करोड़ 15 लाख 82 हजार 500 रुपये उर्दू शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए दिये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:59 AM
रांची : प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में योजना मद में कार्यरत उर्दू शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 23 करोड़ 20 लाख 54 हजार 600 रुपये का आवंटन किया है. रांची जिले को तीन करोड़ 15 लाख 82 हजार 500 रुपये उर्दू शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए दिये गये हैं.
निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने अपने निर्देश में कहा है कि सातवें वेतनमान की देयता का भुगतान जुलाई तक अनिवार्य रूप से किया जाये. निदेशक ने यह भी कहा है कि अतिरिक्त राशि आवश्यकता की मांग 30 सितंबर 2018 तक की जाये. नियमित रूप से उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का भी निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version