रांची : राज्य में नॉन वोवन कैरीबैग पर प्रतिबंध से बाजार में उत्पन्न होनेवाली समस्या सोमवार को लेकर चैंबर भवन में बैठक हुई. इसमें व्यापारियों ने कहा कि नॉन वोवन कैरीबैग के प्रचलन व उपयोग पर प्रतिबंध का अनुपालन सुनिश्चित कराने व छापेमारी से व्यापार जगत में निराशा है.
यह निर्णय लिया गया कि नगर आयुक्त को पत्रचार कर यह पूछा जायेगा कि छापेमारी कर कई दुकानें सील की जा रही हैं. भारी जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वसूली जानेवाली जुर्माना राशि के नियम व प्रावधान से व्यापारियों को अवगत किराया जाये, क्योंकि इससे व्यापारी अनभिज्ञ है.
