रांची : दो करोड़ रुपये की लागत से डिस्टिलरी में बना स्वामी विवेकानंद पार्क रविवार रात हुई प्री मॉनसून बारिश भी नहीं झेल पाया.
पार्क के बीच में बनाये गये आर्टिफिशियल तालाब के उत्तरी हिस्से का घाट धंस कर तालाब में ही घुस गया. चूंकि यह घटना रविवार देर रात हुई थी, इसलिए इसमें जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. सोमवार को तालाब में गिरी मिट्टी के ढेर को उठाने के लिए मजदूर लगाये गये थे. लेकिन देर शाम तक तालाब को पूरी तरह से दुरुस्त नहीं कराया जा सका था.
वहीं, पार्क की हालत ऐसी हो गयी है कि इसमें कोई भी व्यक्ति टहल भी नहीं सकता था. पार्क में ओपेन स्पेस में पानी जमा हो गया था. पानी को सुखाने के लिए मशीन लगायी गयी थी, लेकिन उससे भी बात नहीं बन रही थी.
नगर आयुक्त ने गठित की जांच कमेटी : तालाब के एक घाट की धंसने की शिकायत पर सोमवार शाम को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने पार्क का निरीक्षण किया. उन्होंने तुरंत इसकी जांच कराने का आदेश नगर आयुक्त को दिया. इस पर नगर आयुक्त ने जांच कमेटी भी गठित कर दी है.
कमेटी में उप नगर आयुक्त, चीफ इंजीनियर और अधीक्षण अभियंता को रखा गया है. कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपेगी. ज्ञात हो कि इस पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य पर शुरू से मेयर आशा लकड़ा भी सवाल खड़ा करते आयी हैं. मेयर ने भी दो माह पहले ठेकेदार के कार्यों की जांच करने और उसके शेष बिल का भुगतान रोकने का आदेश दिया था.