10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीएम ने आचार संहिता का उल्लंघन किया : झामुमो

रांची : झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव के दिन मतदाताओं से विकास के नाम वोट देने की अपील की. यह भी कहा कि विपक्ष के लोग विकास विरोधी हैं. इस मामले को संज्ञान में लेकर निर्वाचन आयोग कार्रवाई […]

रांची : झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव के दिन मतदाताओं से विकास के नाम वोट देने की अपील की.
यह भी कहा कि विपक्ष के लोग विकास विरोधी हैं. इस मामले को संज्ञान में लेकर निर्वाचन आयोग कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि कसमार में एक प्राइवेट एंबुलेंस से पैसे बांटे जा रहे थे. पुलिस प्रशासन के लोगों ने इसे जब्त किया है.
प्रशासन को इस बात का खुलासा करना चाहिए कि इसमें कौन लोग शामिल थे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी के आग्रह पर चुनाव आयोग ने सक्रियता दिखायी. यही वजह है कि सिल्ली में 70 प्रतिशत व गोमिया में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.श्री भट्टाचार्य ने दावा किया कि झामुमो प्रत्याशी सिल्ली व गोमिया में 50 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें