12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी-बिहार और झारखंड में तूफान का तांडव: 40 की मौत, कई इलाकों में भारी तबाही

रांची/ पटना/ लखनऊ : देश के पूर्वी हिस्सों में एक बार फिर जानलेवा तूफान ने कहर मचाया है. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं की वजह से 40 लोगों की मौत हो गयी. बिहार के गया, कटिहार और औरंगाबाद में सबसे ज्यादा तबाही हुई है जबकि झारखंड में […]

रांची/ पटना/ लखनऊ : देश के पूर्वी हिस्सों में एक बार फिर जानलेवा तूफान ने कहर मचाया है. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं की वजह से 40 लोगों की मौत हो गयी. बिहार के गया, कटिहार और औरंगाबाद में सबसे ज्यादा तबाही हुई है जबकि झारखंड में राजधानी रांची और इससे सटे जिलों में तूफान ने तबाही मचायी. इधर, उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भी आंधी तूफान ने आम जनजीवन को प्रभावित किया.

बिहार में आंधी, तूफान, बिजली गिरने से 19 की मौत, छह अन्य घायल
बिहार में सेामवार देर शाम आए आंधी—तूफान के साथ बारिश के बीच बिजली गिरने प्रदेश के विभिन्न इलाकों में 19 लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य व्यक्ति जख्मी हो गये. कल देर शाम आंधी-तूफान एवं वज्रपात से गया और औरंगाबाद में पांच-पांच, मुंगेर में चार, कटिहार में तीन और नवादा में दो लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को अविलम्ब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल देर शाम आए आंधी—तूफान के साथ बारिश के बीच बिजली गिरने गया में तीन, कटिहार में दो और मुंगेर में एक व्यक्ति जख्मी हो गये.

उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. सूचना विभाग के प्रधान सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि उन्नाव जिले में सोमवार को बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये. उन्होंने बताया कि कानपुर और राय बरेली से भी दो – दो लोगों के मारे जाने की सूचना है. अवस्थी ने कहा , संबंधित जिलाधिकारियों को राहत कार्य करने तथा 24 घंटे के भीतर राहत मुहैया कराने को कहा गया है.

झारखंड का हाल
झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में वज्रपात (ठनका) से 12 लोगों की मौत हो गयी. वहीं 28 लोग झुलस गये. चतरा के लावालौंग प्रखंड के कोलकोले पंचायत के हरहद टोला दीपूटांड़ गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. रांची के सिकिदरी के सोसो गांव में ठनका से मुनेश मुंडा की मौत हो गयी. बहन रुक्मिणी झुलस गयी है. नामकुम के लाली पंचायत के कोईनार टोली गांव में बच्चे की मौत हो गयी. रामगढ़ के चितरपुर प्रखंड के मारंगमरचा गांव में महिला और सांडी गांव में युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया. पलामू के हरिहरगंज में एक की मौत हो गयी. हजारीबाग जिले के गिद्दी प्रखंड के होसिर गांव में महिला की मौत हो गयी, जबकि दो महिला झुलस गयी. लोहरदगा के मुरकी गांव में एक की मौत हो गयी. बोकारो के पेटरवार के मैनीटुंगरी में युवक की मौत हो गयी. चौपारण में तीन, बेड़ो में एक, मांडर के बढ़ैया गांव में तीन, खूंटी के सालेहातू गांव में छह लोग व दतिया गांव में एक झुलस गये. मुरहू के सिरका पसराबेड़ा गांव में भी आयोजित समारोह में शामिल छह लोग वज्रपात की चपेट में आ गये. सभी की स्थिति खतरे से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें