बाइक सहित निर्माणाधीन पुल के नीचे गिरा, हुई मौत

मुरी : सिल्ली-बुंडू मार्ग पर बंता पेट्रोल पंप के समीप अर्द्धनिर्मित पुल से नीचे गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक युवक मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी क्रम में वह बंता पेट्रोल पंप के समीप डायवर्सन के पास पुल से नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 5:15 AM
मुरी : सिल्ली-बुंडू मार्ग पर बंता पेट्रोल पंप के समीप अर्द्धनिर्मित पुल से नीचे गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक युवक मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी क्रम में वह बंता पेट्रोल पंप के समीप डायवर्सन के पास पुल से नीचे जा गिरा. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. शव की पहचान सिल्ली लुपुंग टोला निवासी जगदीश मोदक के पुत्र विकास मोदक (35 वर्ष) के रूप में की गयी.
ऑक्सब्रिज स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत
94.6 प्रतिशत अंक लाकर नौसीन परवीन स्कूल टॉपर
मांडर. सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में ऑक्सब्रिज स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. स्कूल के निदेशक तौफीक आलम के मुताबिक 75 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें सभी अच्छे अंक से उतीर्ण हुए. 94.6 प्रतिशत अंक लाकर नौसीन परवीन स्कूल टॉपर बनी. वहीं मौसिम हक को 94.2, सादिया सुरैया को 91.8, नम्रता उरांव व सौरभ कुमार को 89.8, आंचल कुमारी व प्रतिभा कुमारी को 89.2 तथा अर्शलान राजा को 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए.

Next Article

Exit mobile version