संत जगत ज्ञान सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल
पिस्कानगड़ी : संत जगत ज्ञान सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. 226 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी उत्तीर्ण रहे. 95.6 प्रतिशत अंक लाकर आशिष कुमार महतो स्कूल टॉपर बना. आशिष के पिता किसान हैं.
वहीं दीपा कुमारी, जोयश गुड़िया व अरविन जोनाथन लकड़ा को 91, सुधा कुमारी, मेघा राज केसरी व अमनदीप कच्छप को 90 व बी यानिश को 88 प्रतिशत अंक मिले. विद्यालय के सचिव डॉ नंदकिशोर मेहता, प्राचार्य जसवंती देवी व निदेशक पंकज राज ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.