बाइबल क्विज में अंकित, अभिषेक, पतरस व एनोस अव्वल
जीइएल चर्च की अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला संपन्न रांची : जीइएल चर्च हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन की दस दिवसीय वेकेशन बाइबल स्कूल का समापन मंगलवार को हुआ. मौके पर विविध प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत किये गये़ मुख्य अतिथि, जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम के डिप्टी मोडरेटर, बिशप जोसफ सांगा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. बाइबल क्विज में अंकित […]
जीइएल चर्च की अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला संपन्न
रांची : जीइएल चर्च हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन की दस दिवसीय वेकेशन बाइबल स्कूल का समापन मंगलवार को हुआ. मौके पर विविध प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत किये गये़ मुख्य अतिथि, जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम के डिप्टी मोडरेटर, बिशप जोसफ सांगा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.
बाइबल क्विज में अंकित जॉन, अभिषेक सोय मुरमू, पतरस सांगा व एनोस बाड़ा की टीम ने पहला स्थान पाया़ वहीं ज्योति बाड़ा, पूर्णिमा गुड़िया, आशा अनीशा कुजूर की टीम ने दूसरा व अतुल होरो, सौम्या, अलबीना बरजो व अंकित तिग्गा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया़ इसके अतिरिक्त एक्सटेम्पोर, क्राफ्ट, वर्ग परीक्षा, वर्स कंपिटिशन, चित्रांकन, सामूहिक गायन, कविता, निबंध लेखन व फैंसी ड्रेस के विजेता भी पुरस्कृत हुए़ यह आयोजन बेथेसदा बालिका उच्च विद्यालय परिसर में हुआ.
सीएनआई रांची पेरिश का वीबीएस शुरू : सीएनआई रांची पेरिश का वेकेशन बाइबल स्कूल मंगलवार को बिशप्स स्कूल, बहुबाजार में शुरू हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि, संत पॉल कैथेड्रल बहुबाजार के पेरिश प्रीस्ट रेव्ह निर्मल समद ने कहा कि बच्चे आज्ञाकारिता को महत्व दे़ं जो दायित्व दिया जाये, उसे ईमानदारी से निभाये़ं उन्होंने एक कहानी बतायी और इसके माध्यम से कहा कि ईश्वर हमारी प्रार्थनाओं का प्रत्युत्तर अवश्य देते है़ं
आत्मिक जागृति महत्वपूर्ण है. पहले दिन 472 लोग मौजूद थे़ आयोजन में ममता राय, मनीष दादेल, ऑल्विन टोपनो, ओमेगा राय, अंजना खलखो, अमृता लकड़ा, काजल कच्छप सहित संडे स्कूूल कमेटी के अन्य युवाओं ने योगदान दिया. इस पाठशाला का समापन सात जून को होगा.