रांची : भाकपा माले केंद्रीय कमेटी की बैठक आज से राजधानी में

रांची : भाकपा माले की नयी राष्ट्रीय केंद्रीय कमेटी की बैठक झारखंड में होने जा रही है. 30 व 31 मई को विधानसभा के सभागार में होनेवाली बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय राजनीति की समीक्षा की जायेगी. किसानों व छात्र-युवाओं के ज्वलंत सवालों पर सरकार को घेरने की आंदोलनात्मक रणनीति पर चर्चा की जायेगी. पूरे देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 5:18 AM
रांची : भाकपा माले की नयी राष्ट्रीय केंद्रीय कमेटी की बैठक झारखंड में होने जा रही है. 30 व 31 मई को विधानसभा के सभागार में होनेवाली बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय राजनीति की समीक्षा की जायेगी.
किसानों व छात्र-युवाओं के ज्वलंत सवालों पर सरकार को घेरने की आंदोलनात्मक रणनीति पर चर्चा की जायेगी. पूरे देश में चल रहे भाजपा हटाओ, देश बचाओ के आंदोलनात्मक अभियान के अगले चरण की रूप-रेखा पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा सरकार के कार्यों पर भी विचार होगा.
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्या, स्वदेश भट्टाचार्य, कविता कृष्णन, रामजी राय, कुणाल, पार्थो घोष, कुमार स्वामी, बंगार राव, गुरमीत सिंह, रुबुल शर्मा, सुधाकर जनार्दन प्रसाद, शुभेंदू सेन, गीता मंडल , मनोज भक्त व विनोद सिंह शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version