रांची : जामताड़ा के गांव सिमलडुबी की रहनेवाली 80 वर्षीय मेनका मंडल अपनी 10 बीघा जमीन बचाने के लिए दर-दर भटक रही है. स्थानीय दबंगों ने उसकी जमीन छीन ली है अौर उन्हें गांव छोड़ने पर मजबूर कर दिया है.
फिलहाल मेनका अपनी बेटी नियति और नाती को लेकर न्याय की गुहार के लिए कई दिनों से रांची के फुटपाथ में रह रही है. यहां वह मुख्यमंत्री से लेकर राज्य के कई मंत्रियों और अाला अधिकारियों के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रही है. फुटपाथ पर उसे जो दे दिया, उसी से पेट भर रहा है.
मेनका कहती है : पति की मौत के बाद अपनी बेटी के साथ रह रही हूं. अपनी सारी जमीन बेटी को दे दी थी. उसके बाद दबंगों ने मेरे दामाद को झूठे केस में फंसा कर उसे जेल भिजवा दिया. अपने साथ हुई ज्यादती का जिक्र करते हुए मेनका रोने लगी.
कहा : दबंगों ने कई बार उनके हाथ रस्सी से बांध कर खेत में बैल की तरह प्रताड़ित किया है. उनके नाती के साथ भी मारपीट की है. नियति ने भी अपने मामले को लेकर अपने गांव की पंचायत, थाना, अंचल, डीडीसी, डीसी सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया है.