महामति प्राणनाथ महोत्सव का जागिनी रथ पहुंचा रांची
रांची : महामति प्राणनाथ प्राकट्य के चार सौ वर्ष पूरा होने पर गुजरात से निकाला गया जागिनी रथ मंगलवार को रांची पहुंचा. कोलकाता से मोहन प्रियाचार्य जी महाराज, श्यामानंद जी महाराज और नारायण दास के नेतृत्व में रथ रानीगंज, आसनसोल, धनबाद, रामगढ़ होते हुए देर शाम राजधानी के मारवाड़ी भवन में पहुंचा. श्री कृष्ण प्रणामी […]
रांची : महामति प्राणनाथ प्राकट्य के चार सौ वर्ष पूरा होने पर गुजरात से निकाला गया जागिनी रथ मंगलवार को रांची पहुंचा. कोलकाता से मोहन प्रियाचार्य जी महाराज, श्यामानंद जी महाराज और नारायण दास के नेतृत्व में रथ रानीगंज, आसनसोल, धनबाद, रामगढ़ होते हुए देर शाम राजधानी के मारवाड़ी भवन में पहुंचा.
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति की तरफ से रथ का स्वागत हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में किया गया. समिति के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, संरक्षक जगदीश छावनिका, सचिव मनोज चौधरी, निर्मल जालान, राजू अग्रवाल, बसंत कुमार गौतम, विजय जालान, शिव भगवान अग्रवाल, चिरंजीलाल खंडेलवाल, विष्णु सोनी, सुरेश चौधरी, सुनील पोद्दार, अजय खेतान, मोहन लाल खंडेलवाल, प्रभाष गोयल, राजू अग्रवाल और अन्य ने रथ का स्वागत किया.
आज निकलेगी कलश यात्रा, होगा दिव्य प्रवचन
रथ के रांची पहुंचने पर बुधवार 30 मई को अपर बाजार में मंगल कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसी दिन अग्रसेन भवन में जागनी महोत्सव और दिव्य प्रवचन भी होगा. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ और श्रीकृष्ण प्रणामी ट्रस्ट के स्वामी सदानंद जी महाराज के सान्निध्य में नगर भ्रमण यात्रा होगी.