रांची : विनय हत्याकांड में मां कसिला देवी की गवाही दर्ज

रांची : अपर न्यायायुक्त शिवपाल सिंह की अदालत में सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या मामले में मंगलवार को विनय की मां कसिला देवी की गवाही हुई़ कसिला देवी इस मामले की 28वीं गवाह थी़ं उन्होंने अदालत में स्कूल के तीन सदस्यों संदीप सिन्हा, आरएन प्रधान व कननिका बोस का फोटोग्राफ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 5:26 AM
रांची : अपर न्यायायुक्त शिवपाल सिंह की अदालत में सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या मामले में मंगलवार को विनय की मां कसिला देवी की गवाही हुई़ कसिला देवी इस मामले की 28वीं गवाह थी़ं
उन्होंने अदालत में स्कूल के तीन सदस्यों संदीप सिन्हा, आरएन प्रधान व कननिका बोस का फोटोग्राफ और एक चिट्ठी पेश की़ चिट्ठी उन्हें डाक के माध्यम से मिली थी. चिट्ठी में लिखा है कि ध्रुव दास नामक व्यक्ति घटना के बारे में सब कुछ जानता है़ यह हाजरा मामला से जुड़ा है़ हाजरा मामला क्या है यह उन्हें नहीं पता लेकिन चिट्ठी में हाजरा मामला का जिक्र है़ यदि हाजरा मामले की जांच होती, तो सब कुछ साफ हो जाता और पोल खुल जाती.
शनिवार व रविवार को स्कूल का माहौल खराब रहता है : कसिला देवी ने कहा कि घटना से एक माह पूर्व विनय ने फोन कर कहा था कि शनिवार व रविवार को स्कूल का माहौल खराब रहता है़
विनय से अंतिम बार 31 जनवरी 2016 को मोबाइल पर बात हुई थी़ उसने कहा था कि छह फरवरी 2016 को स्कूल का वार्षिक समारोह है, आपलोग जरूर आइगा़ बातचीत के दौरान वह काफी डरा हुआ लग रहा था. पूछने पर कहा कि घर आकर सब कुछ बताऊंगा़ लेकिन चार दिनों बाद ही उसकी हत्या कर दी गयी़
कसिला ने अदालत के समक्ष कहा कि मैंने अपना बेटा खोया है, लेकिन पुलिस आज तक कभी मेरा बयान लेने नहीं आयी़ न ही किसी प्रकार की कोई पूछताछ की गयी है़ मामले में अगली गवाही बुधवार को होगी़ गौरतलब है कि छात्र विनय महतो की हत्या स्कूल परिसर में चार फरवरी 2016 को कर दी गयी थी़

Next Article

Exit mobile version