बिजली ने रुलाया, पानी के लिए हाहाकार

सिल्ली : प्रखंड क्षेत्र में तीन दिन से अनियमित बिजली से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिजली नहीं रहने से एक अोर कई इलाकों में पेयजल की समस्या गहरा गयी है, वहीं दूसरी अोर लोग भीषण गर्मी से परेशानी झेल रहे हैं. बिजली नहीं रहने से घरों में इन्वर्टर भी बंद हो गये हैं. चार्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 5:36 AM

सिल्ली : प्रखंड क्षेत्र में तीन दिन से अनियमित बिजली से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिजली नहीं रहने से एक अोर कई इलाकों में पेयजल की समस्या गहरा गयी है, वहीं दूसरी अोर लोग भीषण गर्मी से परेशानी झेल रहे हैं. बिजली नहीं रहने से घरों में इन्वर्टर भी बंद हो गये हैं. चार्ज नहीं होने से मोबाइल तक बंद हो गया है. बिजली की बदतर हालत से लोग केरोसिन व मोमबत्ती पर आश्रित हो गये हैं. ज्ञात हो कि 27 मई की शाम आयी आंधी-बारिश के बाद से ही इलाके में बिजली गुल है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आंधी से कई पोल क्षतिग्रस्त हो गये थे. इनकी मरम्मत में काफी समय लग गया.

शहरी जलापूर्ति योजना बाधित, पेयजल के लिए हाहाकार : बिजली की किल्लत से तीन दिन से सिल्ली शहरी जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति बाधित है. इस कारण पानी के लिये हाहाकर मचा हुआ है. लोग दूर-दूर से पानी ला रहे हैं. कई लोग तो पानी खरीदने पर विवश हैं. पेयजलापूर्ति योजना के पंप हाउस से पानी की लिफ्टिंग ठप रहने से सिल्ली मेनरोड, लुपुंग, इचाक, पुंदाग, नीचे टोला, रुगड़ी टोला व सुलुमजुड़ी इलाके के करीब 650 उपभोक्ताओं को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस संबंध में पीएचइडी के कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली के अलावे पंप चलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. बिजली के अभाव में जलापूर्ति योजना बाधित हो जाती है. बिजली आते ही पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
मतदान कर्मी भी परेशान रहे : 28 मई को सिल्ली में उपचुनाव के दौरान पूरे इलाके में बिजली नहीं थी. इस कारण मतदान कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बूथों पर बिजली के अभाव में गर्मी में ही मतदान कराना पड़ा. कर्मी पसीने से तरबतर होते रहे. वहीं कंट्रोल रूम में जेनेरेटर का सहारा लेना पड़ा.
50 घंटे बाद दर्शन देकर गुल हुई बिजली
सिल्ली, मुरी इलाके में मंगलवार को करीब 50 घंटे बाद बिजली आने से लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिजली गुल हो गया. जिसके बाद इलाके में फिर अंधेरा छा गया. लोग बिजली विभाग में फोन करते रहे पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. बिजली गुल रहने का कारण जानने के लिए कनीय अभियंता को फोन लगाया गया, पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. समाचार लिखे जाने तक बिजली नहीं आयी थी.

Next Article

Exit mobile version