कॉफी विथ डॉक्टर आज, प्रभात खबर और ऑर्किड मेडिकल की पहल

रांची : प्रभात खबर अौर अॉर्किड मेडिकल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 30 मई को कॉफी विथ डॉक्टर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अॉर्किड मेडिकल के हड्डी रोग एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ राकेश अग्रवाल परामर्श देंगे. कोकर स्थित प्रभात खबर कार्यालय के सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 7:03 AM
रांची : प्रभात खबर अौर अॉर्किड मेडिकल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 30 मई को कॉफी विथ डॉक्टर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अॉर्किड मेडिकल के हड्डी रोग एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ राकेश अग्रवाल परामर्श देंगे. कोकर स्थित प्रभात खबर कार्यालय के सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा.
डॉ राकेश अग्रवाल से मरीज हड्डी, ज्वाइंट पेन, गठिया, स्पाइन, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, ज्वाइंट रिकंस्टक्शन, कांप्लेक्स पोलीट्रामा, पेल्विक असताबुलर सर्जरी, लिंब लैथइनिंग सर्जरी, बोन ट्रीटमेंट, गठिया क्लिनिक, डीफॉरमिटी करेक्शन, स्पाइनल इंज्यूरी, डिस्क तथा डीजेरेटिव पैथोलॉजी तथा सर्जिकल प्रोसिजर स्पोर्ट्स इंजूरी, आरथोस्कोपी, एस्पिरेशन, इंट्रा आर्टिकुलर इंजेक्शन आदि चिकित्सा से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.
कार्यक्रम में नि:शुल्क बीएमडी, सिरम यूरिक एसिड, जांच करायी जा सकती है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहले इलाज करा चुके डॉक्टर की पर्ची एवं जांच रिपोर्ट के साथ नि:शुल्क पंजीयन कराया जा सकता है. पंजीयन की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7280055026 व 9835482228 पर संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version