रांची़ : युवती से सामूहिक दुष्कर्म
रांची़ : राजधानी की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है़ उसके बयान पर नामकुम थाना मेें तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ साथ ही उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया़ ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुग ने बताया कि युवती के बयान पर प्राथमिकी […]
रांची़ : राजधानी की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है़ उसके बयान पर नामकुम थाना मेें तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ साथ ही उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया़ ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुग ने बताया कि युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, लेकिन वह घटनास्थल के बारे में सही से नहीं बता पा रही है़ कई बार बयान बदल चुकी है़ इसलिए मामला संदेहास्पद लग रहा है़ फिलहाल, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामला और साफ होगा़
युवती ने प्राथमिकी में लिखा है कि वह ब्यॉय फ्रेंड के साथ घूमने निकली थी़ उसी क्रम में सुनसान इलाके में तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया़ युवती पहले महिला थाना गयी थी. वहां पुलिस को जब मामला बताया तो घटनास्थल जान कर महिला थाना की पुलिस ने उसे नामकुम थाना पहुंचा दिया़ उसके बाद नामकुम थाना में केस दर्ज किया गया़
दुष्कर्म के दो आरोपियों को जेल, एक फरार: ओवरब्रिज के समीप महिला से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार ऑटो चालक शंकर सिंह और बजरंगी सिंह को चुटिया पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
साथ ही पुलिस ने मामले में तीसरे आरोपी कोकर भाभा नगर निवासी विवेक जायसवाल उर्फ मोनू की तलाश में छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. जानकारी के मुताबिक घटना 27 मई को देर रात हुई थी. महिला की शिकायत पर 28 मई को केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.