रांची : पार्टनर के टॉर्चर से तंग दंपती ने कीटनाशक खायी, पति की मौत

रांची : रातू थाना क्षेत्र के रवि स्टील कमड़े के समीप रहनेवाले जमीन कारोबारी मणिशंकर प्रसाद (55) ने अपनी पत्नी गीता देवी (48) के साथ कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की़ दोनों को रिम्स मेें इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां मणिशंकर की मौत हो गयी. वहीं गीता देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 12:53 AM
रांची : रातू थाना क्षेत्र के रवि स्टील कमड़े के समीप रहनेवाले जमीन कारोबारी मणिशंकर प्रसाद (55) ने अपनी पत्नी गीता देवी (48) के साथ कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की़ दोनों को रिम्स मेें इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां मणिशंकर की मौत हो गयी. वहीं गीता देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मणिशंकर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. इसमें उन्हेांने पार्टनर लाल संजय नाथ शाहदेव व उनके सहयोगी के टॉर्चर से तंग आकर आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होने की बात कही है. मामला 28 मई का है़
इस संबंध में मणिशंकर की पुत्री ने रातू थाना में एक महिला सहित चार लोगों को खिलाफ आवेदन दिया है़ आवेदन में कहा गया है कि रातू रिंग रोड, ओरमांझी सहित कई जगह जमीन को लेकर उनके पिता का लाल संजय नाथ के साथ विवाद हुआ था़ इसका सारा आरोप संजय नाथ शाहदेव ने उनके पिता मणिशंकर प्रसाद पर लगा दिया था़
लाखों रुपये हड़पने का आरोप भी उनके पिता पर लगाया गया है़ जिन लोगों ने जमीन के रुपये दिये थे, वे उनके घर पर आते थे और पिता को जान से मारने तथा मुझे उठा कर ले जाने की धमकी देते थे़ इस धमकी और प्रतिदिन के तकादा से तंग आकर पिता ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली़ बताया जाता है कि कुछ दिन बाद मणिशंकर की पुत्री की शादी भी होनेवाली है़

Next Article

Exit mobile version