वेतन वृद्धि को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों ने किया प्रदर्शन, लगाये नारे, रघुपति राघव राजा राम, 4400 रुपये में 44 काम…

सीएम आवास नहीं जा सकीं, तो राजभवन के समक्ष दिया धरना रांची : वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को आंगनबाड़ी कर्मियों ने रैली निकाली व प्रदर्शन किया. उनके हाथों में रघुपति राघव राजा राम 4400 रुपये में 44 काम… जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां थीं. आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा गठित संयुक्त मोर्चा के आह्वान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 1:08 AM
सीएम आवास नहीं जा सकीं, तो राजभवन के समक्ष दिया धरना
रांची : वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को आंगनबाड़ी कर्मियों ने रैली निकाली व प्रदर्शन किया. उनके हाथों में रघुपति राघव राजा राम 4400 रुपये में 44 काम… जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां थीं.
आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा गठित संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर करीब 12 बजे मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही आंगनबाड़ी कर्मियों को मोरहाबादी मैदान से ही उनके साथ चल रही पुलिस ने एसएसपी आवास चौक से रेडियम रोड की तरफ मोड़ दिया. इसके बाद आंगनबाड़ी कर्मियों का नेतृत्व कर रही सुंदरी तिर्की व आइफा की राष्ट्रीय सचिव सिंधु आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ कचहरी चौक होते हुए राजभवन पहुंची.
वहां झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले पहले से धरना दे रही आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ रैली में शामिल सेविका व सहायिका ने वहां बने बैरिकेड पर धक्का देकर उसे गिराने का प्रयास किया.
पर बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस कर्मियों के कारण वह असफल रहीं. सभा में वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों को अपना मानदेय बताने में भी शर्म आती है.
कम पैसे में घर चलाना मुश्किल है. सरकार बेटी पढ़ाअो-बेटी बचाअो का नारा देती है. हमारे अभिभावकों ने भी हमें पढ़ाया था, पर हम 4400 रुपये (सेविका) व 2200 रु (सहायिका) प्रति माह की नौकरी कर रहे हैं. सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी, तो हम 70 हजार आंगनबाड़ी कर्मी व उनके परिवार इस सरकार को गिरा देंगे.

Next Article

Exit mobile version