Loading election data...

रांची : फ्लाइ ओवर के विरोध में आज से धरना पर बैठेंगे कांटाटोली के रैयत

रांची : कांटाटोली फ्लाइ ओवर निर्माण के विरोध में गुरुवार से कांटाटोली के दुकानदार और रैयत धरना पर बैठेंगे. धरने का यह कार्यक्रम गढ़ाटोली पुल के समीप होगा. इधर, धरने की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रभावितों ने बैठक की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस परियोजना के विरोध में गुरुवार को सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 4:58 AM
रांची : कांटाटोली फ्लाइ ओवर निर्माण के विरोध में गुरुवार से कांटाटोली के दुकानदार और रैयत धरना पर बैठेंगे. धरने का यह कार्यक्रम गढ़ाटोली पुल के समीप होगा.
इधर, धरने की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रभावितों ने बैठक की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस परियोजना के विरोध में गुरुवार को सभी रैयत धरने पर बैठेंगे. उसके बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी.
वाइएमसीए से लेकर बस स्टैंड तक हुई मापी : रैयतों के विरोध को देखते हुए जुडको प्रबंधन द्वारा बहूबाजार मार्ग में खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार से लेकर वाइएमसीए तक रैयतों की उपस्थिति में मापी की गयी. प्रबंधन के इस मापी से रैयत भी संतुष्ट दिखे.

Next Article

Exit mobile version