सिल्ली उपचुनाव के परिणाम पर विवाद, एक का हाथ काटा

रांची : राहे प्रखंड के सताकी गांव में सिल्ली उपचुनाव के हार-जीत परिणाम को लेकर उत्पन्न विवाद में रवींद्र महतो का हाथ काट दिया गया. हाथ काटने वाला आरोपी मनोज कुमार महतो फरार है. इस संबंध में रवींद्र महतो के पुत्र तारकेश्वर महतो के बयान पर अनगड़ा थाना में जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 5:42 AM
रांची : राहे प्रखंड के सताकी गांव में सिल्ली उपचुनाव के हार-जीत परिणाम को लेकर उत्पन्न विवाद में रवींद्र महतो का हाथ काट दिया गया.
हाथ काटने वाला आरोपी मनोज कुमार महतो फरार है. इस संबंध में रवींद्र महतो के पुत्र तारकेश्वर महतो के बयान पर अनगड़ा थाना में जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं के तहत मनोज कुमार महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रवींद्र महतो को मेडिका में भरती कराया गया है़
मेडिका में अनगड़ा थाना के पुलिस अफसर के समक्ष दिये गये बयान में तारकेश्वर महतो ने बताया कि मंगलवार की रात उसके पिता शौच के लिए जा रहे थे.
उसी समय मनोज कुमार महतो ने मेरे पिता को पीछे से पकड़ लिया और गड्ढा की ओर ले जाकर मारपीट करते हुए उन पर फरसा से वार कर दिया. इससे मेरे पिता के दाहिने हाथ की नस व पीठ कट गयी. घटना प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर हुए उत्पन्न विवाद के कारण घटी़ इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुका था.
इधर, मेडिका में डाॅ रमेश दास की देखरेख में मरीज की दो सर्जरी की गयी है. बुधवार की सुबह पहली सर्जरी हुई. वहीं देर रात डॉक्टरों की टीम ने दूसरी सर्जरी की. जानकारी के अनुसार मरीज की कलाई की नस कट गयी थी, जिस कारण काफी रक्तस्राव हो रहा था.
राहे प्रखंड के सताकी गांव में हुई घटना
घटना के बाद सताकी गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात, शांति से रहने की अपील
इधर, घटना को लेकर पूरे सताकी गांव में तनाव कायम हो गया है. घटना मंगलवार देर रात की है. गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल पहल करते हुए पूरे गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी है.
पुलिस ने एहतियात बरतते हुए सताकी एसएसबी कैंप में शांति समिति की बैठक आयोजित की. इसमें पूरे गांव के लोगों से भाईचारे के साथ रहने को कहा गया. चुनाव में हार-जीत की लेकर तनाव में नहीं रहने की सलाह दी गयी. अफवाहों पर भी सतर्कता बरतने को कहा गया. कहा गया कि वे दूसरों की बात पर ध्यान नहीं दें.
इससे शांति भंग हो सकती है. अपने विवेक का इस्तेमाल करें. बैठक में थाना प्रभारी रामबाबू मंडल, राहे सीओ छविबाला बारला, एसएसबी कमांडेंट ने ग्रामीणों को शांतिपूर्वक रहने की सलाह दी है. बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version