सिल्ली-गोमिया में मतगणना आज, सुबह आठ बजे से होगी मतों की गिनती शुरू
रांची : सिल्ली और गोमिया विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गिनती गुरुवार को होगी़ सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो जायेगी़ प्रशासन ने मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली है़ दोनों ही विधानसभा में 28 मई को मतदान हुआ था़ सिल्ली में 75़ 9 और गोमिया में 63़ […]
रांची : सिल्ली और गोमिया विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गिनती गुरुवार को होगी़ सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो जायेगी़ प्रशासन ने मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली है़ दोनों ही विधानसभा में 28 मई को मतदान हुआ था़ सिल्ली में 75़ 9 और गोमिया में 63़ 8 प्रतिशत मतदान हुए थे़ सिल्ली में आजसू के सुदेश महतो और झामुमो की सीमा देवी के भाग्य का फैसला होना है़
इस विधानसभा चुनाव के परिणाम पर सबों की नजर टिकी है़ वहीं गोमिया में भाजपा के माधवलाल सिंह, झामुमो की बबिता देवी और आजसू के लंबोदर महतो अपनी किस्मत आजमा रहे है़ं इधर सिल्ली विधानसभा को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं रांची डीसी राय महिमापत रे ने बताया कि कुल 14 राउंड में मतगणना होगी.