राज्य की जनता बेहाल, सरकार बजा रही है गाल : अन्नपूर्णा देवी
रांची : राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बिजली-पानी के मामले में झारखंड सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. आम जनता परेशान है और सरकार गाल बजाने में व्यस्त है़ अलग राज्य बनने के बाद से इतनी बुरी स्थिति बिजली-पानी को लेकर कभी नहीं हुई थी. सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों […]
रांची : राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बिजली-पानी के मामले में झारखंड सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. आम जनता परेशान है और सरकार गाल बजाने में व्यस्त है़ अलग राज्य बनने के बाद से इतनी बुरी स्थिति बिजली-पानी को लेकर कभी नहीं हुई थी.
सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों का ऑपेरशन बिजली-पानी नहीं रहने के कारण रोक दिया जाता है. सरकार जीरो पावर कट की बात करती है, लेकिन आलम यह है कि यह प्रदेश जीरो बिजली आपूर्ति की तरफ बढ़ रहा है़ उन्होंने कहा कि इस वर्ष पहली बार आंधी पानी नहीं हो रहा है, पहले भी आंधी और पानी होता था लेकिन इतनी बिजली नहीं कटती थी. बिजली की दर में वृद्धि होती है और जनता को सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता है.