profilePicture

बिजली-पानी नहीं दे पा रही है सरकार : झाविमो

रांची : झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधा आम लोगों को उपलब्ध नहीं करा पा रही है. राजधानी में तो जीरो कट बिजली व नियमित रूप से पानी मुहैया करा नहीं पा रहे हैं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 6:13 AM
रांची : झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधा आम लोगों को उपलब्ध नहीं करा पा रही है. राजधानी में तो जीरो कट बिजली व नियमित रूप से पानी मुहैया करा नहीं पा रहे हैं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा था कि 2018 तक सभी घरों में बिजली नहीं दे पाया, तो वोट मांगने नहीं आऊंगा़ सीएम की कथनी व करनी में शुरू से ही अंतर रहा है. श्री सिंह ने कहा कि दरअसल इस सरकार से राज्य की जनता को कोई उम्मीद नहीं है़
मुख्यमंत्री बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर हर बार केवल जनता से माफी मांगकर अपने दायित्वों से मुंह नहीं मोड़ सकते हैं. दो जुलाई, 2015 को ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने जनता से माफी मांगते हुए 10 माह का समय मांगा था. लेकिन 10 माह क्या, 35 माह गुजरने के बाद भी हालात सुधरने की बजाय और भी बिगड़ गये है़ं

Next Article

Exit mobile version