profilePicture

रांची : एचइसी ने रूसी कंपनी से किया समझौता

रांची : पानी जहाज का उपकरण बनाने के लिए बुधवार को एचइसी, मझगांव डॉक यार्ड व रूसी कंपनी रोजोबोरोन के बीच एचइसी मुख्यालय में समझौता हुआ. मालूम हो कि रूस में पानी जहाज का उपकरण बनाने वाली तीन कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल एचइसी के दौरे पर हैं. एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि रूसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 6:17 AM
रांची : पानी जहाज का उपकरण बनाने के लिए बुधवार को एचइसी, मझगांव डॉक यार्ड व रूसी कंपनी रोजोबोरोन के बीच एचइसी मुख्यालय में समझौता हुआ. मालूम हो कि रूस में पानी जहाज का उपकरण बनाने वाली तीन कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल एचइसी के दौरे पर हैं. एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि रूसी कंपनी रोजोबोरोन एक्सपोर्ट, बाल्टिक शिपयार्ड, विंट और यूनाइटेड शिप बिल्डिंग काॅरपोरेशन कंपनी के अधिकारियों ने तीन दिनों तक एचइसी के प्लांटों का दौरा किया व अधिकारियों के साथ बैठक की. दौरे के अंतिम दिन तीनों कंपनियों के बीच पानी जहाज का उपकरण बनाने के लिए समझौता हुआ.
श्री घोष ने बताया कि देश में पानी जहाज का उपकरण मझगांव डॉक यार्ड लिमिटेड द्वारा बनाया जाता है. केंद्र सरकार ने विभिन्न तरह के युद्धपोतों के निर्माण की मंजूरी मझगांव डॉक यार्ड को दी है. मझगांव डॉक यार्ड चाहता है एचइसी इस कार्य में सहयोग करे. एचइसी पानी जहाज के विभिन्न उपकरण जिसमें प्रोपेलर शॉफ्ट, रडर स्टॉक, स्टर्न गीयर सिस्टम सहित अन्य उपकरण बनायेगा. मौके पर एचइसी के निदेशक मार्केटिंग राणा एस चक्रवर्ती व अन्य निदेशक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version