रांची : अपर बाजार के गोशाला चौक के समीप होटल अभिषेक से पलामू में अपहरण के मामले के आरोपी युवक विशाल तिवारी उर्फ छोटू को काेतवाली पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके साथ एक युवती भी थी़ दोनों को कोतवाली पुलिस ने पलामू पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि युवक 23 मई से होटल में ठहरा हुआ था.
उसका होटल का बिल 7300 रुपये हो गया था. वह होटल के बिल का भुगतान नहीं कर सका है़ इस कारण होटल संचालक ने उसका मूल दस्तावेज रख लिया है़ गौरतलब है कि पलामू के शहर थाना में युवती के पिता नवीन रंजन तिवारी उर्फ बबलू ने अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए विशाल तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़