रांची : अन्य सरकारों से खतरनाक है मोदी सरकार: दीपंकर
रांची : झारखंड विधानसभा के सभागार में बुधवार से भाकपा माले की नयी राष्ट्रीय केंद्रीय कमेटी की बैठक शुरू हुई. इसमें 23 से 28 मार्च तक मनसा पंजाब में आयोजित 10वें महाधिवेशन की समीक्षा की गयी. शुरुआत में ये बात उभर कर आयी कि जनता को अच्छे दिन का झांसा देकर केंद्र में मोदी कि […]
रांची : झारखंड विधानसभा के सभागार में बुधवार से भाकपा माले की नयी राष्ट्रीय केंद्रीय कमेटी की बैठक शुरू हुई. इसमें 23 से 28 मार्च तक मनसा पंजाब में आयोजित 10वें महाधिवेशन की समीक्षा की गयी. शुरुआत में ये बात उभर कर आयी कि जनता को अच्छे दिन का झांसा देकर केंद्र में मोदी कि सरकार काबिज हुई थी.
हाल में विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजों और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में धनबल-सत्ता बल के दुरुपयोग और तिकड़म के बावजूद भाजपा को बहुमत नहीं मिलना यह बताता है कि मोदी का ग्राफ गिर रहा है.
छात्र- युवाओं और किसानों के बीच मोदी की लोकप्रियता घट रही है. महंगाई कि मार से आमजन त्रस्त हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्या ने कहा कि यह सरकार अब तक कि अन्य सभी सरकारों से सबसे खतरनाक है. इसने देश के अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों, किसान-मजदूरों और वंचित समूहों की हितों के खिलाफ खुला युद्ध छेड़ रखा है. बेरोजगारों को रोजगार के बदले लाठी और जेल मिल रही है.