रांची : बैक डेट से काम देने का आरोप

रांची : पेयजल और स्वच्छता विभाग के विश्वा प्रशिक्षण संस्थान और डोरमेट्री के रखरखाव और हाउसकीपिंग का काम कान्हा रेस्टूरेंट को दिये जाने का मामला विवादित हो गया है. इस संबंध में विभागीय मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने अवर प्रमंडल गोंदा के कार्यपालक अभियंता टीपी चौधरी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उनके पास पूर्व के संवेदक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 6:22 AM
रांची : पेयजल और स्वच्छता विभाग के विश्वा प्रशिक्षण संस्थान और डोरमेट्री के रखरखाव और हाउसकीपिंग का काम कान्हा रेस्टूरेंट को दिये जाने का मामला विवादित हो गया है. इस संबंध में विभागीय मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने अवर प्रमंडल गोंदा के कार्यपालक अभियंता टीपी चौधरी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उनके पास पूर्व के संवेदक हॉटलिप्स के रंजन कुमार ने निविदा में गड़बड़ी की शिकायत की है.
आरोप है कि एक सप्ताह पहले आनन-फानन में कान्हा रेस्टूरेंट को बैक डेट से अस्थायी रूप से काम करने का कार्यादेश जारी किया गया है. इससे पहले 22 लाख रुपये के सालाना खर्च पर हॉट लिप्स को यह काम मिला हुआ था.
कार्यादेश देने में कोई गड़बड़ी नहीं की गयी है. पीएमयू के निर्देश पर सब कुछ किया गया है. अस्थायी व्यवस्था के तहत किया गया है काम.
टीपी चौधरी, कार्यपालक अभियंता, गोंदा

Next Article

Exit mobile version