सिल्ली उपचुनाव रिजल्ट : ….जब ढोल-नगाड़े के साथ निकला झामुमो का विजय जुलूस
रांची : सिल्ली उपचुनाव का परिणाम आने के कुछ देर बाद झामुमो प्रत्याशी सीमा देवी अपने पति व सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो के साथ दिन के करीब डेढ़ बजे मतगणना स्थल पहुंची. सीमा देवी के पहुुंचते ही पंडरा बाजार समिति परिसर में जश्न का माहौल छा गया. झामुमो कार्यकर्ता सीमा देवी जिंदाबाद व […]
रांची : सिल्ली उपचुनाव का परिणाम आने के कुछ देर बाद झामुमो प्रत्याशी सीमा देवी अपने पति व सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो के साथ दिन के करीब डेढ़ बजे मतगणना स्थल पहुंची. सीमा देवी के पहुुंचते ही पंडरा बाजार समिति परिसर में जश्न का माहौल छा गया. झामुमो कार्यकर्ता सीमा देवी जिंदाबाद व अमित महतो जिंदाबाद के नारे लगने लगे. एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे और गुलाल उड़ा रहे थे.
कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व पटाखे भी फोड़े. सीमा देवी को जीत का प्रमाण पत्र निर्वाची पदाधिकारी मनोज रंजन ने दी. उनके साथ अमित महतो भी थे. इसके बाद सीमा खुली जीप पर सवार हुई और ढोल-नगाड़े के साथ विजय जुलूस निकाला गया.
सिल्ली विधानसभा उप चुनाव की मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई. सबसे पहले सर्विस वोटों की गिनती की गयी. इसके बाद इवीएम में डाले गये मतों की गिनती शुरू हुई.
इसके पहले सुबह 6.30 बजे डीसी राय महिमापत रे व एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के अलावा अन्य वरीय अधिकारी मतगणना केंद्र पहुंचे. सभी ने मतगणना हॉल व कंट्रोल रूम के साथ पूरे परिसर का निरीक्षण किया. इसके बाद सुबह सात बजे चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक व उम्मीदवारों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वज्रगृह को खोला गया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम को मतगणना हॉल में ले जाया गया. फिर वोटों की गिनती शुरू हुई.
एसडीओ ने ठेले-खोमचे वालों को हटाया, भीड़ को तितर-बितर किया
मतगणना शुरू होने के आधा घंटा बाद एसडीओ अंजलि यादव मतगणना स्थल से बाहर आयी और गेट के बाहर लगे ठेले व खोमचे वालों को हटाया. इसके बाद बाहर खड़े कार्यकर्ताओं की भीड़ को भी तितर-बितर किया.
पुलिस छावनी में तब्दील रहा पंडरा बाजार समिति परिसर
पंडरा बाजार समिति परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी भी चुस्त दिखे. मतगणना परिसर तक पहुंचने के लिए दो बैरिकेडिंग को पार करना था.
इस कारण कार्यकर्ता गेट के बाहर ही नारेबाजी कर रहे थे. मतगणना स्थल से 100 मीटर दूर ही पार्टी के समर्थकों को रोक दिया गया था. किसी को मतगणना केंद्र के पास शिविर लगाने की अनुमति नहीं दी गयी थी.