चतरा, दुमका, गिरिडीह, गुमला, गढ़वा, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, पाकुड़, साहेबगंज, रामगढ़, चाईबासा व सिमडेगा का हुआ चयन
रांची : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत झारखंड में 13 मॉडल कॉलेज खोलने के लिए जिलों के नाम तय कर दिये हैं.
इनमें चतरा, दुमका, गिरिडीह, गुमला, गढ़वा, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, पाकुड़, साहेबगंज, रामगढ़, चाईबासा और सिमडेगा शामिल हैं. इसी प्रकार केंद्र ने डिग्री कॉलेज को मॉडल कॉलेज के रूप में बदलने के लिए दुमका स्थित संताल परगना महिला महाविद्यालय और गिरिडीह स्थित आरके महिला कॉलेज का चयन किया है. झारखंड के दो जिलों में प्रोफेशनल कॉलेज खोलने के लिए कोडरमा और पलामू का चयन किया है.
वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रांट के लिए केअो कॉलेज गुमला, झारखंड कॉलेज गिरिडीह, जुबली कॉलेज भुरकुंडा, पीटीपीएस कॉलेज पतरातू अौर बीबीएम कॉलेज बलियापुर धनबाद का चयन किया गया है. केंद्र ने इसके लिए शर्त निर्धारित किया है. कहा गया है कि ग्रांट तभी मिलेगा, जब उक्त कॉलेज को नैक से बी या इससे ऊपर का ग्रेड मिला होगा.
केंद्र ने अन्य वर्षों की भांति इस बार अधिक अनुदान राशि देने की स्वीकृति प्रदान की है. आठवीं प्रोजेक्ट एप्रुवल बोर्ड की बैठक में झारखंड को विवि के विकास के लिए 206 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि 11वीं प्रोजेक्ट एप्रुवल बोर्ड की बैठक में 161 करोड़ रुपये और 12वीं प्रोजेक्ट एप्रुवल बोर्ड की बैठक में 216 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
मॉडल कॉलेज के लिए कुल 156 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. प्रत्येक कॉलेज के लिए 12 करोड़ रुपये हैं. डिग्री से मॉडल कॉलेज के लिए कुल आठ करोड़ रुपये हैं. इनमें प्रत्येक कॉलेज को चार करोड़ रुपये मिलेंगे. दो नये प्रोफेशनल कॉलेज के लिए 52 करोड़ रुपये दिये जा रहे हैं.