राजधानी की लचर बिजली व्यवस्था हर हाल में सुधारी जाये : राहुल पुरवार

रांची : ऊर्जा वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने गुरुवार को निगम के मुख्यालय में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें राजधानी रांची की लचर बिजली व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान श्री पुरवार ने अधिकारियों से कहा : ऐसी व्यवस्था करें, जिससे आंधी और थंडरिंग के दौरान बिजली आपूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 8:47 AM

रांची : ऊर्जा वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने गुरुवार को निगम के मुख्यालय में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें राजधानी रांची की लचर बिजली व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई.

इस दौरान श्री पुरवार ने अधिकारियों से कहा : ऐसी व्यवस्था करें, जिससे आंधी और थंडरिंग के दौरान बिजली आपूर्ति कम से कम बाधित हो. इसके लिए जो भी उपकरण लगाना हो और जितना भी मैन पावर चाहिए, वह उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक के दौरान पॉली कैब कंपनी के प्रतिनिधि को कहा गया कि वे लोग हर हाल में सितंबर माह तक काम पूरा कर लें.

बैठक के दौरान एमडी ने सभी डिवीजन के कार्यपालक अभियंताओं से राय मांगी कि कैसे उनके इलाके में बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है. लगभग सभी अभियंताओं ने कहा कि पॉलीकैब जल्द से जल्द काम पूरा करना चाहिए.

अधिक से अधिक आरएमयू सेक्शनलाइजर लगाये जायें, ताकि लाइन में जहां खराबी होगी, वहीं की बिजली बंद की जाये. वहीं, नये लगाये गये ट्रांसफारमरों को जल्द से जल्द चालू कराया जाये. बैठक में एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक धनेश झा, अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे .

Next Article

Exit mobile version