पासवान ने गिनायी सरकार की उपलब्धियां, फिर कह दिया- लालू जी और मैं एक ग्रुप के, देखें वीडियो
रांची :लोकजनशक्ति पार्टी जिसके साथ जाती है केंद्र में उसी की सरकार बनती है. लालू जी और हम एक ग्रुप के हैं उनपर टिप्पणी नहीं करूंगा. यह बात केंद्रीय मंत्री पासवान शुक्रवार को सरकार की उपलब्धियां गिनाते- गिनाते कही. साथ ही उन्होंने रानजीतिक संकेत भी दे दिये. झारखंड की राजधानी रांची में केंद्रीय खाद्य आपूर्ति […]
रांची :लोकजनशक्ति पार्टी जिसके साथ जाती है केंद्र में उसी की सरकार बनती है. लालू जी और हम एक ग्रुप के हैं उनपर टिप्पणी नहीं करूंगा. यह बात केंद्रीय मंत्री पासवान शुक्रवार को सरकार की उपलब्धियां गिनाते- गिनाते कही. साथ ही उन्होंने रानजीतिक संकेत भी दे दिये. झारखंड की राजधानी रांची में केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान और परिवहन राज्य मंत्री मनसुख एल मांडविया ने सरकार की उपलब्धियां गिनायी. कहा ,सरकार साफ नीयत के साथ सही विकास कर रही है.
इस मौके पर दोनों से कई सवाल किये गये. जिसमें पेट्रोल की कीमत में बढोत्तरी, किसान आंदोलन, खाद्य आपूर्ति की स्थिति, और भूखमरी पर भी सवाल किये गये. इन सवालों के अलावा लोजपा के राजनीतिक भविष्य पर भी सवाल शामिल थे.
पेट्रोल की कीमत और किसान आंदोलन
पेट्रोल की कीमत में कटौती के सवाल पर रामविलास पासवान ने कहा, सरकार 123 योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं के लिए पैसे की जरूरत होती है. किसान आंदोलन और गांव बंद आंदोलन पर भी पासवान ने सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए कहा, इस बार का बजट किसानों के लिए था. किसानों की आय दोगुणा करने पर पूरा ध्यान है. एमएसपी उत्पादन लागत से डेढ़ गुना पैसे देने पर काम हो रहा है.
जमशेदपुर-रांची रोड कबतक बनकर तैयार होगा
प्रभात खबर डॉट कॉम के इस सवाल पर केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. उन्होंने भूमि अधिग्रहण में आ रही परेशानियों का जिक्र किया और जल्द काम पूरा करने का आश्वासन दिया. खराब रास्ते को ठीक क्यों नहीं किया जा रहा, कबतक काम पूरा हो जायेगा इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हमारे पास अनाज का पर्याप्त भंडार है. भूखमरी पर हम जांच कराते हैं. भूखमरी से अगर किसी की मौत होती है तो जिसकी गलती होगी वह जुर्माना देगा अगर राज्य सरकार ने अनाज नहीं पहुंचाया तो वह देंगे हमारी गलती होगी तो हम देंगे. किसानों से एमएसपी की तय कीमत पर खरीदारी हो रही है अगर उनकी और कोई समस्या है तो उस पर भी ध्यान दिया जा रहा है
लालू जी और हम एक ग्रुप के हैं
लालू के सवाल पर रामविलास ने टिप्पणी से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, लालू जी पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. हम सभी एक ग्रुप के हैं. वह स्वास्थ लाभ ले रहे हैं. अब नयी पीढ़ी भी आयी है जिसमें चिराग, तेजस्वी और तेजप्रताप शामिल है.
कमजोर विपक्ष हम भी नहीं चाहते
रामविलास पासवान से जब गठबंधन की मजबूती पर सवाल किया गया, तो उन्होंने विपक्ष की कमजोरी का जिक्र करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि विपक्ष मजबूत हो. अगर विपक्ष मजबूत होगा तब एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रहेगी. उपचुनाव में जो परिणाम आया है. उससे विपक्ष में एकजुटता जरूरी आयी है. लेकिन मैं यह भविष्यवाणी कर सकता हूं यह बहुत दिनों तक नहीं चलेगा. बिहार- उत्तर प्रदेश में कभी विकास का मुद्दा नहीं रहता. वहां जाति का मुद्दा अहम है. आम चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव होगा ऐसे में एक जुटता कहां तक रहेगी यह देखना होगा. हमारे पास, तो एक ही चेहरा है प्रधानमंत्री मोदी का. हम पहले ही कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री का पद अभी खाली नहीं है. हम एकजुट हैं वही एक चेहरा है. विपक्ष में अबतक कोई नहीं बता पाया कि उनका मुखिया कौन होगा.