सड़क निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी
सिल्ली : ग्रामीणों ने सिल्ली-रांगामाटी टीकर सड़क के निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण करा रही कंपनी द्वारा पुलों के निर्माण के लिए गड्ढे खोद कर डायवर्सन बनाये गये हैं, लेकिन कई जगहों पर डायवर्सन के किनारे घेरा अथवा खतरे का संकेत नहीं […]
सिल्ली : ग्रामीणों ने सिल्ली-रांगामाटी टीकर सड़क के निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण करा रही कंपनी द्वारा पुलों के निर्माण के लिए गड्ढे खोद कर डायवर्सन बनाये गये हैं, लेकिन कई जगहों पर डायवर्सन के किनारे घेरा अथवा खतरे का संकेत नहीं लगाया गया है.
इसी वजह से लोटा के विकास नामक युवक की गड्ढे में गिरने से मौत हो गयी थी. वहीं सड़क का निर्माण करा रही कंपनी एमजीसीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि युवक काफी तेज गति से बाइक चला रहा था. इसलिए बाइक पर उसका नियंत्रण नहीं रहा अौर वह बाइक सहित गड्ढे में गिर गया. उन्होंने बताया कि जहां से वह गिरा वहीं डायवर्सन का बोर्ड लगा है. इसके अलावे ड्यूटी कर रहे गार्ड ने भी युवक को टॉर्च दिखा कर रोकने की कोशिश की थी.