रांची में जलसंकट बरकरार : पानी की ऐसी किल्लत कि टैंकर पर टूट पड़ते हैं लोग

शुभांगी/आर्यना लोगों को नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी, मिलता भी है, तो गंदा रांची : राजधानी रांची में इन दिनों पानी की किल्लत से आमलोग परेशान हैं. कभी बिजली की दिक्कत हो जाती है, तो पाइप लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होती. कभी थोड़े समय के लिए सप्लाई होती है, तो लोगों पर्याप्त पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 6:24 AM
शुभांगी/आर्यना
लोगों को नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी, मिलता भी है, तो गंदा
रांची : राजधानी रांची में इन दिनों पानी की किल्लत से आमलोग परेशान हैं. कभी बिजली की दिक्कत हो जाती है, तो पाइप लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होती. कभी थोड़े समय के लिए सप्लाई होती है, तो लोगों पर्याप्त पानी नहीं मिल पता है. वहीं, कई बार गंदे पानी की आपूर्ति होती है. कुल मिलाकर लोगों की प्यास बुझाने का एक मात्र जरिया रांची नगर निगम के टैंकर ही हैं.
हालांकि, नगर निगम के टैंकर भी पानी की किल्लत को खत्म नहीं कर पाते हैं. जरूरतमंद लोगों की तादाद इतनी ज्यादा होती है कि टैंकर के पहुंचते ही 25 से 30 मिनट के अंदर पानी खत्म हो जाता है. पानी के लिए लोग टैंकर पर टूट पड़ते हैं.
कई बार तो मारामारी की भी नौबत आ जाती है. वहीं, आधे लोग बिना पानी के ही लौट जाते हैं. फिलहाल, रांची नगर निगम क्षेत्र के जिन वार्डों में पानी की किल्लत सबसे ज्यादा है, उनमें वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 32, 33, 22, 34, 26, 25 और 27 शामिल हैं.
लोगों ने कहा
पानी की बहुत दिक्कत हो गयी है. सप्लाई का पानी काफी गंदा था. मजबूरन शिकायत करनी पड़ी, तो टैंकर भेजा गया. हमारे मोहल्ले में पहली बार पानी का टैंकर आया है.
अशोक शर्मा, रातू रोड
हमारे मोहल्ले में पानी की बहुत किल्लत है. यहां रांची नगर निगम की ओर से रोजाना टैंकर भेजा जाता है. इसके बावजूद कई लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिलता है.
मनोहर लाल, मेट्रो गली
हर वार्ड में टैंकर भेजने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन टैंकर विलंब से पहुंच रहा है. वाटर लेवल का नीचे जाने के कारण पहले जो टैंकर 10-15 मिनट में भर जाता था, अब वह एक से डेढ़ घंटे में भरता है. हमारी कोशिश होती है कि हर जगह पानी उपलब्ध कराया जा सके.
रामचंद्र पांडे, स्टोर जमादार, आरएमसी
रातू रोड
रातू रोड स्थित साईं विहार की आर्यपुरी के लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं. वे कहते हैं कि पहले कभी टैंकर नहीं मंगाया. लेकिन, चार-पांच दिनों से सप्लाई का पानी नहीं आया है. शुक्रवार सुबह थोड़ी देर के लिए पानी आया, जो पीने लायक नहीं था. शिकायत करने पर नगर निगम से टैंकर आया. बिजली कटने की वजह से लोग मोटर से पानी नहीं भर पा रहे. कांके फीडर से जब बिजली आयी, तो हाई वोल्टेज के कारण कई घरों के मोटर, टीवी, फ्रिज आदि खराब हो गये.
पिस्का मोड़
पिस्का मोड़ स्थित मेट्रो मोहल्ला के लोग भी पानी के लिए परेशान हैं. मोहल्ले में एक हैंड पंप है, जो लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है. यहां दो-तीन महीने से पानी की समस्या है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. यहां के लोग टैंकर से पानी ले रहे है. सप्लाई पानी अगर आ भी जाये, तो वह पीने लायक नहीं होता है. वहीं पानी कि किल्लत का आलम यह है कि अगर रांची नगर निगम की ओर से यहां 4000 लीटर का टैंकर भेजा जाता है, तो वह भी कम पड़ रहा है.
जगन्नाथपुर
जगन्नाथपुर के मौसीबाड़ी के कुछ जगहों पर पानी टैंकर से ही जल आपूर्ति हो रही हैं. योगदा महावद्यिालय के आसपास की झोपड़ पट्टियों को तो यह भी नसीब नहीं होता है. यहां कोई जल स्रोत भी नहीं है. लोगों को पानी लाने के लिए जगन्नाथपुर चौक जाना पड़ रहा है. नहाने और कपड़ा धोने के लिए बस एक छोटा सा पोखर और नगर निगम के पाइप से लीक होता पानी ही है. यहां के निवासी बैजनाथ बड़ाइक ने कहा कि वार्ड पार्षद से जल्द ही इस बारे में बात की जायेगी.
धुर्वा
धुर्वा के कथुआ बागान की स्थिति भी शहर के अन्य इलाकों की तरह ही है. यहां के लोग भी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. पानी के लिए लोग सुबह से ही कतार लगाकर रांची नगर निगम के टैंकर का इंतजार करते हैं.
रांची नगर निगम की ओर से यहां रोज 6000 लीटर का टैंकर भेजा जाता है. इसके बावजूद सभी लोगों को पानी नहीं मिल पाता है. कई लोगों का नंबर आने से पहले ही टैंकर का पानी खत्म हो जाता है और उन्हें निराश लौटना पड़ता है.
समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं टैंकर
रांची नगर निगम के टैंकर से पानी पहुंचाने वाले कर्मचारियों के लिए भी यह काम काफी चुनौती भरा हो गया है. शहर में कर्बला चौक, हरमू, बकरी बाजार आदि कई जगह नगर निगम के रिफिल प्वाइंट है, जहां से टैंकरों में पानी भरा जाता है. दिक्कत यह है कि इन जगहों पर भू-जलस्तर काफी नीचे चला गया है.
पहले जो टैंकर 10 से 15 मिनट में भर जाता था, अब वह एक से डेढ़ घंटे में भरता है. जाहिर है, जरूरतमंद लोगों तक तय समय पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है. ये कर्मचारियों भी दोहरा दबाव झेल रहे हैं. एक तो निगम के अधिकारी सवाल करते हैं, वहीं जिन लोगों को पानी के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है, वे भी खरी-खोटी सुनाते हैं.

Next Article

Exit mobile version