रांची : गुमला की लड़की के साथ गुरुग्राम में हुआ था दुष्कर्म, नाबालिग ने जना बच्चा पर रखने से किया इंकार
रांची : घरेलू काम के लिए गुमला की एक लड़की नवंबर 2016 में हरियाणा के गुरुग्राम गयी थी. वहां के सेक्टर-31 स्थित मकान नंबर 305 में वह अनूप तलूजा और सपना तलूजा के घर में काम करती थी. उसी घर में पहले से मोहित नाम का युवक भी काम करता था. इसने जबरन लड़की के […]
रांची : घरेलू काम के लिए गुमला की एक लड़की नवंबर 2016 में हरियाणा के गुरुग्राम गयी थी. वहां के सेक्टर-31 स्थित मकान नंबर 305 में वह अनूप तलूजा और सपना तलूजा के घर में काम करती थी. उसी घर में पहले से मोहित नाम का युवक भी काम करता था. इसने जबरन लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म किया. स्थिति यह हुई कि लड़की गर्भवती हो गयी.
मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 13 मार्च 2018 को केस दर्ज किया. लेकिन केस में नाबालिग की जगह लड़की को बालिग बता दिया गया. इसकी सूचना भी हरियाणा बाल संरक्षण आयोग को नहीं दी गयी. गुरुवार को गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में जब उस लड़की ने सात माह के शिशु को जन्म दिया, तब आयोग के लोगों को इसकी जानकारी मिली. लेकिन लड़की उस शिशु को अब रखने को अब तैयार नहीं है.
इससे पूर्व लड़की का गर्भपात कराने की कोशिश भी की गयी थी. लेकिन चिकित्सकों ने इंकार कर दिया था. इस मामले में हरियाणा बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बीके गोयल और स्वयं संस्था शक्ति वाहिनी के ऋषिकांत ने अस्पताल जाकर बच्ची का हाल-चाल लिया.
इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर आयोग सदस्य ने गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिया कि वह गुमला जाकर यह पता करे कि बच्ची यहां तक कैसे पहुंची. उसके साथ जिसने गलत किया, उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी. इस संबंध में पूरी विस्तृत रिपोर्ट गुरुग्राम पुलिस से आयोग के सदस्य ने मांगी है.