रांची : बिना लाइसेंस के सात करोड़ का माइका चीन को एक्सपोर्ट किया

कोडरमा की कंपनी लक्ष्मी मिनरल्स ने किया कारनामा रांची : कोडरमा जिले के लक्ष्मी मिनरल्स ने 7.02 करोड़ रुपये का माइका चीन एक्सपोर्ट किया है. हालांकि इस कंपनी के पास माइका के व्यापार का लाइसेंस नहीं है. लक्ष्मी मिनरल्स ने कोलकाता पोर्ट के सहारे चीन की आठ कंपनियों को माइका एक्सपोर्ट किया. माइका के इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 9:15 AM
कोडरमा की कंपनी लक्ष्मी मिनरल्स ने किया कारनामा
रांची : कोडरमा जिले के लक्ष्मी मिनरल्स ने 7.02 करोड़ रुपये का माइका चीन एक्सपोर्ट किया है. हालांकि इस कंपनी के पास माइका के व्यापार का लाइसेंस नहीं है.
लक्ष्मी मिनरल्स ने कोलकाता पोर्ट के सहारे चीन की आठ कंपनियों को माइका एक्सपोर्ट किया. माइका के इस एक्सपोर्ट से राज्य सरकार को राजस्व के रूप में कुछ भी नहीं मिला. क्योंकि सरकार ने एक्सपोर्ट क्वालिटी के इस माइका को रद्दी (ढिबरा) घोषित कर रखा है.
कोडरमा की इस कंपनी ने वर्ष 2011 से 2016 के बीच चीन की आठ कंपनियों को 2913 एमटी माइका बेचा. माइका खरीदनेवाली चीनी कंपनियों में मेसर्स वाइएक्सपीपीसीएल, वाइएक्सपीपीसीएल, मेसर्स एफकेएपसीसीएल, मेसर्स एनआर इंटरनेशनल, मेसर्स एफसीसीएल, मेसर्स आरटीसीएल, मेसर्स एनएलपीसीएल, मेसर्स जीसीपीएमसीएल, मेसर्स एचओएससीसीएल के नाम शामिल हैं. लक्ष्मी मिनरल्स द्वारा चीन की इन कंपनियों को बेचे गये माइका का मूल्य 7.02 करोड़ रुपये है.
राज्य में लागू नियमों के तहत कोई भी व्यापारी बिना लाइसेंस के माइका का व्यापार नहीं कर सकता है. पर झारखंड के व्यापारी इसका एक्सपोर्ट कर रहे हैं. माइका एक्सपोर्ट के मामले में महालेखाकार (एजी) द्वारा आपत्ति की गयी थी. साथ ही इस मामले में राज्य सरकार का पक्ष जानना चाहा था. राज्य सरकार ने इस मामले में एजी को यह सूचित किया है कि एक्सपोर्ट किया गया माइका रद्दी किस्म का(ढिबरा) है
माइका एक्सपोर्ट का उदाहरण (मूल्य लाख में)
खरीदार स्थान शिपिंग बिल तिथि मूल्य
मेसर्स एफकेएफसीसीएल चीन 7440481 6-2-2012 29.64
मेसर्स वाइएक्सपीपीसीएल चीन 6489405 1-12-2011 11.78
मेसर्स एनआर इंटरनेशनल चीन 5065599 19-8-2011 6.04
मेसर्स वाइएक्सपीपीसीएल चीन 2581368 13-8-2012 12.20
मेसर्स जेडएचएफसीसीएल चीन 4459924 15-3-2013 21.24
मेसर्स एनएलपीसीएल चीन 1056633 14-2-2014 7.36
मेसर्स एनएलपीसीएल चीन 8281087 10-3-2015 42.79
मेसर्स एचओसीसीएल चीन 6230429 24-11-2014 7.06
मेसर्स जीसीपीएमसीएल चीन 2647293 27-8-2015 37.61
मेसर्स जीसीपीएमसीएल चीन 6243819 3-3-2016 30.97

Next Article

Exit mobile version