धनबाद में बनाया जायेगा मेगा लेदर फुटवियर पार्क

रांची : धनबाद में मेगा लेदर, फुटवियर एंड एसेसरीज पार्क बनेगा. इसकी तैयारी उद्योग विभाग द्वारा कर ली गयी है. उद्योग निदेशक के रविकुमार ने केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट अॉफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन (डीआइपीपी) के संयुक्त सचिव अनिल अग्रवाल को पत्र लिखकर इस परियोजना पर सैद्धांतिक सहमति मांगी है. कैसा होगा पार्क : बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 9:16 AM

रांची : धनबाद में मेगा लेदर, फुटवियर एंड एसेसरीज पार्क बनेगा. इसकी तैयारी उद्योग विभाग द्वारा कर ली गयी है. उद्योग निदेशक के रविकुमार ने केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट अॉफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन (डीआइपीपी) के संयुक्त सचिव अनिल अग्रवाल को पत्र लिखकर इस परियोजना पर सैद्धांतिक सहमति मांगी है.

कैसा होगा पार्क : बताया गया कि यह पार्क वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के डीआइपीपी की स्कीम मेगा लेदर, फुटवियर एंड एसेसरीज कलस्टर के तहत बनेगा. कोलकाता के प्रेम ग्रुप द्वारा धनबाद में फुटवियर मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट अपने स्तर से ही आरंभ कर दिया गया है.
प्रेम ग्रुप द्वारा ही फुटवियर पार्क की स्थापना की इच्छा झारखंड सरकार से जतायी गयी है. इसके बाद झारखंड इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जिडको) द्वारा प्रेम ग्रुप व अन्य प्रमोटर के साथ एक मेगा लेदर फुटवियर पार्क डेवलप करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
7500 लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर
बताया गया कि प्रस्तावित पार्क में तीन बड़ी यूनिट, पांच छोटी यूनिट समेत कुल 10 यूनिट होगी. एक सेंटर अॉफ एक्सीलेंस भी बनेगा. पार्क से 80 मिलियन यूनिट फुटवियर व एसेसरीज उत्पादन का लक्ष्य है.
इस पार्क के बनने से 2500 लोगों को प्रत्यक्ष व 5000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे. धनबाद में पार्क बनने से रॉ मटेरियल के लिए सड़क व रेल की सुविधा है. पार्क में रेडी टू यूज फैक्ट्री शेड होगी, जिसे प्रमोटर लेकर अपना उत्पादन कर सकते हैं. उद्योग निदेशक ने लिखा है कि डीआइपीपी से सैद्धांतिक सहमति मिल जाने के बाद डीपीआर रिपोर्ट भेज दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version